मस्क, जकरबर्ग, टिकटॉक CEO और पूर्व राष्ट्रपति, ट्रंप की शपथ में कहां कौन बैठेगा? जानिए
January 20, 2025 | by Deshvidesh News

अमेरिका में डॉनल्ड ट्रंप की ताजपोशी के लिए मंच सजा हुआ है. वॉशिंगटन में पड़ रही जबर्दस्त ठंड में माहौल गर्म है. कुछ देर में मेहमानों के आने का सिलसिला शुरू हो जाएगा. सबसे दिलचस्प बात यह है कि मेहमानों और ट्रंप के अजीजों के बैठने का क्रम कई चीजों का संकेत देगा. कौन कहां बैठेगा यह बताएगा कि ट्रंप काल में चीजें किस तरफ दिख सकती हैं.

अमेरिकी टीवी चैनल CNN के मुताबिक ट्रंप से जीवनदान पाने वाली चीनी कंपनी TikTok के CEO शाउ जी च्यू (Shou Zi Chew) भी ट्रंप के शपथग्रहण में मौजूद रहेंगे. CNN ने अपने दो सूत्रों के हवाले से दावा किया है कि च्यू के बैठने की जगह खास होगी. दरअसल TikTok को लेकर ट्रंप के रुख में बदलाव देखने को मिला है. पहले ट्रंप ने ऐप को अमेरिका की सुरक्षा के लिए खतरा करार दिया था, लेकिन चुनाव प्रचार के दौरान वह नरम पड़ गए थे.
मस्क को भी खास कुर्सी
ट्रंप के शपथग्रहण में जिस पर सबकी नजरें रहेंगी, वह हैं एलन मस्क. आखिर ट्रंप के यह जिगरी यार कहां बैठेंगे? सूत्रों के मुताबिक मस्क, ऐमजॉन के फाउंडर जेफ बेजोस और मेटा के CEO मार्क जकरबर्ग ट्रंप की कैबिनेट टीम के नजदीक ही बैठेंगे.
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति
अब अगर विपक्षी नेताओं की बात करें, तो शपग्रहण में वे भी शामिल रहेंगे. पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज बुश और लॉरा बुश समारोह का हिस्सा रहेंगे. सीएनएन के मुताबिक बिल क्लिंटन और उनकी पत्नी हिलेरी क्लिंटन भी ट्रंप के शपथ ग्रहण में मौजूद रहेंगे.अमेरिका के एक और पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा भी इस मौके पर मौजूद रहेंगे, हालांकि, उनकी पत्नी मिशेल ओबाना के न आने की चर्चा है.

टिकी हुई हैं दुनियाभर की निगाहें
ट्रंप सोमवार को कैपिटल रोटुंडा में पद की शपथ लेंगे, जिसपर दुनियाभर की निगाहें टिकी हुई हैं. ट्रंप एक व्यवसायी, रियल एस्टेट कारोबारी और रियलिटी टीवी स्टार होने से लेकर देश के इतिहास में पहले ऐसे पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति हैं जिन्हें अपराधी घोषित किया गया. पिछले साल राष्ट्रपति चुनाव के लिए अपने प्रचार अभियान के दौरान दो प्राण घातक हमलों से बचने के बाद भी ट्रंप मैदान में मजबूती से डटे रहे और अब अमेरिकी मतदाताओं ने उन्हें दूसरा कार्यकाल दिया है. उन्होंने डेमोक्रेटिक पार्टी और उसकी उम्मीदवार कमला हैरिस के कई समर्थकों के सपनों को भी चकनाचूर कर दिया, जो पहली बार किसी महिला के राष्ट्रपति बनने का ख्वाब देख रहे थे. वह अब अमेरिकी इतिहास में राष्ट्रपति निर्वाचित होने वाले सबसे उम्रदराज शख्स हैं.
बिजनसमैन से राष्ट्रपति तक का सफर
क्वींस, न्यूयॉर्क में 14 जून, 1946 को मैरी और फ्रेड ट्रंप के घर पैदा हुए ट्रंप एक सफल रियल एस्टेट डेवलपर हैं. डोनाल्ड ट्रंप पांच भाई बहनों में से चौथे नंबर पर हैं. उन्होंने 1968 में पेंसिल्वेनिया विश्वविद्यालय के ‘व्हार्टन स्कूल ऑफ फाइनेंस एंड कॉमर्स’ से वित्त में डिग्री हासिल की. साल 1971 में अपने पिता की कंपनी को संभालने के बाद, उन्होंने इसका नाम बदलकर ट्रंप ऑर्गनाइजेशन रख दिया और जल्द ही होटल, रिसॉर्ट, आवासीय और वाणिज्यिक भवन, कैसीनो और गोल्फ कोर्स जैसी परियोजनाओं तक कारोबार का विस्तार किया. ट्रंप ने 2004 में ‘द अप्रेंटिस’ के साथ रियलिटी टीवी में भी हाथ आजमाया, जिसने उन्हें अमेरिका में घर-घर में मशहूर कर दिया.
ट्रंप ने चेक एथलीट और मॉडल इवाना जेलनिकोवा से शादी की, लेकिन 1990 में उनसे तलाक ले लिया। इवाना से उनकी तीन संतानें हैं- डोनाल्ड जूनियर, इवांका और एरिक. इसके बाद ट्रंप ने 1993 में अभिनेत्री मार्ला मेपल्स से शादी की, लेकिन 1999 में तलाक हो गया. उनका एक ही बच्चा है, टिफनी. ट्रंप की मौजूदा पत्नी मेलानिया एक पूर्व स्लोवेनियाई मॉडल हैं, जिनसे उन्होंने 2005 में शादी की थी. उनका एक बेटा है, बैरन विलियम ट्रंप.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
REET 2025 परीक्षा फॉर्म भरने का आज आखिरी मौका, 11 लाख से अधिक आवेदन प्राप्त, 27 फरवरी को परीक्षा
January 15, 2025 | by Deshvidesh News
‘द वेकिंग ऑफ ए नेशन’ का टीजर हुआ रिलीज़! राम माधवानी की यह सीरीज 7 मार्च से सोनी लिव पर स्ट्रीम होगी
February 11, 2025 | by Deshvidesh News
कन्नप्पा के लिए प्रभास और मोहनलाल को मिली है इतनी फीस, जानकर चौंक जाएंगे आप
February 13, 2025 | by Deshvidesh News