मस्क के बेटे ने पोंछी थी नाक, क्या इसलिए ट्रंप ने बदली दी 145 साल पुरानी डेस्क; जानें
February 22, 2025 | by Deshvidesh News

टेस्ला के मालिक और दुनिया के सबसे रईस लोगों में शुमार एलन मस्क जब अपने बेटे संग नए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मिलने पहुंचे तो उनकी इस मुलाकात ने दुनिया में जमकर सुर्खियां बटोरी. इस मुलाकात में जब डोनाल्ड ट्रंप अपनी चेयर पर बैठे थे, तब वहां मौजूद एलन मस्क का बेटा अपनी की धुन में मग्न था. ट्रंप और एलन मस्क की मुलाकात में जिसकी सबसे ज्यादा चर्चा रही, वो है एलन मस्क के बेटे X Æ A-Xii. मस्क के बेटे के नाम जितना दिलचस्प है, मस्क का बेटा उतना ही मनमौजी ट्रंप के साथ मुलाकात में नजर आ रहा है.
मस्क के बेटे ने डेस्क से पोंछी नाक
ट्रंप के साथ इस मुलाकात का जो वीडियो सामने आया, उसमें एलन मस्क का बेटा X Æ A-Xii अजीब आवाजें निकालता और नाक खुजलाता नजर आ रहा है. जब X Æ A-Xii नाक में उंगली डाल रहा है तब वो 145 साल पुरानी रेजोल्यूट डेस्क से सटकर खड़ा हुआ है. ट्रंप ने 145 साल पुरानी इस डेस्क को C&O डेस्क से बदल दिया है. हालांकि उन्होंने इसे अस्थायी बदलाव कहा है. अपने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म ट्रुथ सोशल पर नए डेस्क के साथ ओवल ऑफिस की एक तस्वीर साझा की. हालांकि ये साफ नहीं था कि ट्रंप के बेटे के नाक खुजलाने की वजह से मेज को बदला गया या नहीं.
ट्रंप के ऑफिस से बदली गई डेस्क
पोस्ट से जुड़े नोट में लिखा था, “चुनाव के बाद, राष्ट्रपति को 7 डेस्क में से 1 चुनने का विकल्प मिलता है. यह डेस्क, “C&O”, जो बहुत प्रसिद्ध भी है और जिसका इस्तेमाल राष्ट्रपति जॉर्ज एच.डब्ल्यू. बुश और अन्य लोगों के लिए, व्हाइट हाउस में अस्थायी रूप से रखा गया है, जबकि रेजोल्यूट डेस्क को मरम्मत की जरूरत है, जो कि बेहद जरूरी काम है. इसलिए इसे एक सुंदर टेबल से रिप्लेस किया गया है.!” जब से इस बदली हुई डेस्क की खबर सामने आई कि मस्क के बेटे ने नाक में उंगली डालने के बाद डेस्क से पोंछी थी. शायद इसलिए इसे बदला गया.
रेजोल्यूट डेस्क क्यों खास
व्हाइट हाउस के अनुसार, रदरफोर्ड बी. हेस के बाद से हर राष्ट्रपति ने इस डेस्क का इस्तेमाल किया है, सिवाय राष्ट्रपति लिंडन बी. जॉनसन, रिचर्ड निक्सन और गेराल्ड फोर्ड (1964 से 1977 तक) के. रेजोल्यूट डेस्क का इस्तेमाल पहली बार 1961 में राष्ट्रपति जॉन एफ. कैनेडी के अनुरोध पर ओवल ऑफिस में किया गया था. एलन मस्क के बेटे का परिचय देते हुए, डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, “यह एक्स है, और वह एक महान व्यक्ति है, हाई आईक्यू वाला इंसान. एक्स के अपने अरबपति पिता की नकल करने और उनकी नाक खुजलाने के वीडियो ने ऑनलाइन चर्चा बटोरी थी.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
पोषक तत्वों से भरपूर पपीता कुछ लोगों को फायदे की जगह पहुंचा सकता है नुकसान, जानिए किसे खाने से करना चाहिए परहेज
January 19, 2025 | by Deshvidesh News
डेट कर लें नोट… दिल्ली में 3 से 5 और 8 फरवरी को बंद रहेंगी शराब की दुकानें
January 22, 2025 | by Deshvidesh News
PM मोदी 12 फरवरी को जाएंगे अमेरिका, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से करेंगे मुलाकात : सूत्र
February 4, 2025 | by Deshvidesh News