आतिशी सिंह को पूरे दिन के लिए बाहर किया जाए… CAG, तस्वीर और हंगामे की पूरी कहानी
February 25, 2025 | by Deshvidesh News

दिल्ली विधानसभा सत्र की शुरुआत मंगलवार को हंगामें और आप के विधायकों को दिनभर के लिए निलंबित करने के साथ हुई. एलजी के अभिभाषण के दौरान आम आदमी पार्टी के विधायकों ने जमकर हंगामा किया और इस वजह से आम आदमी पार्टी के सभी विधायकों को सत्र से दिनभर के लिए निलंबित कर दिया गया है. इसमें आतिशी भी शामिल हैं. बता दें कि दिल्ली सरकार आज दिल्ली विधानसभा में आम आदमी पार्टी की सरकार के प्रदर्शन पर भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षा की 14 लंबित रिपोर्ट पेश कर रहे हैं. बता दें कि दिल्ली नवगठित आठंवी विधानसभा के पहले सत्र के दूसरे दिन इन रिपोर्ट्स को पेश किया गया है.
बता दें कि एलजी के अभिभाषण के दौरान बीजेपी विधायकों ने मोदी-मोदी के नारे भी लगाए. दिल्ली विधानसभा सत्र से जुड़ी सभी अपडेट्स के लिए हमारी इस लाइव कॉपी के साथ जुड़े रहें.
Delhi Assembly Live Updates :
शराब नीति से जुड़ी सीएजी रिपोर्ट विधानसभा में पेश की गई
सदन में शराब नीति से जुड़ी सीएजी रिपोर्ट पेश कर दी गई है. इसपर स्पीकर ने कहा कि सीएजी की रिपोर्ट को दबाया गया था. साथ ही उन्होंने इस पर हाई कोर्ट की टिप्पणी को भी सुनाया. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार ने लंबे समय तक इन रिपोर्ट्स को छिपाये रखा. ये रिपोर्ट लंबे वक्त तक लंबित रखी गईं.
दिल्ली में आयुष्मान भारत योजना को लागू करने का फैसला लिया – एलजी
एलजी सक्सेना ने कहा, मेरी सरकार ने पहले सदन में ही आयुष्मान भारत योजना को लागू करने का फैसला ले लिया है. इसके तहत 5 लाख रुपये का इलाज केंद्र सरकार और 5 लाख रुपये का इलाज दिल्ली सरकार कराएगी. हर गरीब परिवार की महिला को मात्र 500 रुपये में एलपीजी सिलेंडर उपलब्ध कराया जाएगा. होली और दिवाली के मौके पर एक-एक एलपीजी सिलेंडर मुफ्त दिया जाएगा. सभी वरिष्ठ नागरिकों की पैंशन 2000 रुपये से बढ़ाकर 2500 रुपये की जाएगी.
मेरी सरकार ‘विकसित दिल्ली संकल्प पत्र’ को अपनाएगी – एलजी
एलजी सक्सेना ने कहा, “मेरी सरकार नीतिगत मार्गदर्शन के लिए दस्तावेज के रूप में ‘विकसित दिल्ली संकल्प पत्र’ को अपनाएगी और लोगों से किए गए सभी वादों को पूरा करेगी.”
सदन के बाहर आम आदमी पार्टी का प्रदर्शन
दिल्ली विधानसभा में आंबेडकर की प्रतिमा के बाहर आम आदमी पार्टी प्रदर्शन कर रही है. आतिशी समेत सभी विधायक प्रतिमा के आगे बैठकर प्रदर्शन कर रहे हैं. आतिशी ने कहा कि हमारा प्रदर्शन तब तक जारी रहेगा, जब तक भगत सिंह और आंबेडकर की तस्वीरों को लगाया नहीं जाता है.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
आखिर कौन हैं ‘M-23’ लड़ाके, जिन्होंने कांगो में गदर काट रखा है
February 15, 2025 | by Deshvidesh News
PM मोदी जब डोनाल्ड ट्रंप से मिलेंगे तो किन विषयों पर होगी चर्चा, क्या परमाणु ऊर्जा पर बनेगी बात
February 10, 2025 | by Deshvidesh News
JEE Main 2025: जेईई मेन परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 20 जनवरी को, 331 शहरों में होगी परीक्षा, 13 लाख से अधिक स्टूडेंट लेंगे भाग
January 17, 2025 | by Deshvidesh News