बिहार का लड़का हो और राजनीति… जानें ‘परीक्षा पे चर्चा’ में ऐसा क्यों बोले पीएम मोदी?
February 10, 2025 | by Deshvidesh News

पीएम नरेंद्र मोदी ने परीक्षा पे चर्चा (Pariksha Pe Charcha 2025) के दौरान 10वीं और 12वीं के छात्रों से राजनीति पर भी चर्चा की. दरअसल बिहार के विराज नाम के छात्र ने पीएम से ऐसा सवाल पूछ लिया जिस पर पीएम मोदी ने कहा कि बिहार का लड़का हो और राजनीति का सवाल (PM modi On Leadership And Politics) न हो, ऐसा हो ही नहीं सकता. बिहार के लोग बड़े तेजस्वी होते हैं. जानिए विराज का सवाल और पीएम मोदी का जवाब.
विराज का सवाल: आप इतने बड़े ग्लोबल लीडर हैं, कुछ ऐसी बातें शेयर कीजिए जो लीडरशिप से संबंधित हो और जिससे हम बच्चों को आगे बढ़ने में मदद मिले.
पीएम मोदी का जवाब: पीएम मोदी ने कहा कि बिहार का लड़का हो और राजनीति का सवाल न हो, ऐसा हो ही नहीं सकता. बिहार के लोग बड़े तेजस्वी होते हैं.

(परीक्षा पे चर्चा में पीएम मोदी)
लीडरशिप के बारे में समझाएं, पीएम से बच्चे का सवाल
छात्र विराज के सवाल और पीएम मोदी के जवाब पर सभी बच्चे हंस पड़े. पीएम मोदी ने अन्य बच्चों से भी पूछा कि क्या लीडरशिप का सवाल किसी और के मन में भी आता है. इस पर अन्य बच्चे ने भी हां में जवाब दिया. बच्चे ने कहा कि मैं कैसे बताऊ.. इस पर पीएम ने हंसते हुए कहा कि जैसे बताना है बता दो. इस पर बच्चे ने पूछा कि क्लास में जब कोई मॉनिटर की बात नहीं सुनता को उस बच्चे को कैसे समझाया जाए, क्या इसका कोई अलग तरीका है.

(पीएम मोदी ने बच्चों को बताया लीडरशिप का मतलब)
पीएम मोदी ने समझाया लीडरशिप का मललब
मोदी ने बताया कि लीडरशिप का मतलब कुर्ता पायजामा या जैकेट पहनना या मंच पर बडे बड़े भाषण देना नहीं होता है. उन्होंने कहा कि आपमें से कोई भी लीडर बन सकता है. लीडर का मतलब है कि खुद को उदाहरण बनाइए. समय पर आने की बात पर अगर मॉनिटर ही दूसरे बच्चों से कहेगा कि आप लोग आ जाइए मैं बाद में आ जाऊंगा तो कौन ही आपकी बात सुनेगा.

(पीएम मोदी ने छात्रों को बताया लीडरशिप का महत्व)
लीडरशिप का बढ़िया उदाहरण
पीएम मोदी ने लीडरशिप का बढ़िया उदाहरण देते हुए कहा कि अगर मॉनिटर समय पर होमवर्क कर लेता है और दूसरे बच्चों की इसमें मदद करता है उसकी परेशानियां समझता है, बीमारी में उनका हालचाल लेता है तो बच्चों को भी लगेगा कि ये तो मेरी केयर करता है. ये हमको डांटता नहीं है. इससे पता चलता है कि सम्मान मांगा नहीं जाता . आपके व्यवहार को वह स्वीकार करते हैं.
पीएम मोदी का ‘हम’ वाला मंत्र
लीडर बनने के लिए टीम वर्क सीखना बहुत जरूरी है. धैर्य बहुत आवश्यक होता है. कभी कभी यह होता है कि एक को काम दिया और उसने किया नहीं, तो फिर हम उस पर टूट पड़ते हैं. ऐसे में लीडर नहीं बन सकते हैं. उसका कारण जानना चाहिए. जहां कम वहां, हम का मंत्र अपनाइए.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
कई स्वास्थ्य लाभों से भरपूर है ये हरा मसाला, फायदे जानकर आज से ही करने लगेंगे सेवन
February 21, 2025 | by Deshvidesh News
पंजाब: APP नेता ने ही करवाई थी पत्नी की हत्या, पुलिस ने प्रेमिका समेत 6 को किया गिरफ्तार
February 18, 2025 | by Deshvidesh News
NASA के पूर्व एस्ट्रोनॉट ने की ताजमहल की सैर, भारत को लेकर कही यह बड़ी बात
March 3, 2025 | by Deshvidesh News