Desh Videsh News.

Desh Videsh News.

Deshvidesh News

मध्य प्रदेश के CM मोहन यादव पहुंचे टोक्यो, महात्‍मा गांधी की प्रतिमा पर अर्पित की पुष्पांजलि 

January 28, 2025 | by Deshvidesh News

मध्य प्रदेश के CM मोहन यादव पहुंचे टोक्यो, महात्‍मा गांधी की प्रतिमा पर अर्पित की पुष्पांजलि

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव चार दिवसीय दौरे पर मंगलवार को जापान के टोक्यो शहर पहुंचे हैं. उनकी इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य राज्य में निवेश के लिए उद्योगपतियों को आमंत्रित करना है. एमपी के सीएम मोहन यादव का टोक्यो में भारत के राजदूत सिबी जार्ज ने गर्मजोशी से स्वागत किया. इस अवसर पर टोक्यो में रहने वाले भारतीय समुदाय ने मोहन यादव को पगड़ी पहनाकर और तिलक लगाकर जोरदार स्वागत किया. इस दौरान सीएम मोहन यादव ने टोक्यो में महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की.

सीएम मोहन यादव ने अपने एक्स हैंडल पर जापान दौरे की वीडियो को भी शेयर किया. उन्होंने लिखा, ‘नमस्ते जापान! मुझे जापान में हमारे जीवंत भारतीय समुदाय से भव्य और पारंपरिक स्वागत पाकर बहुत गर्व महसूस हो रहा है, जिसमें औपचारिक तिलक और पारंपरिक पगड़ी भेंट की गई. इस यात्रा के दौरान मैं अग्रणी उद्योगपतियों के साथ सार्थक आमने-सामने चर्चा करने और उन्हें ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2025 में शामिल होने के लिए आमंत्रित करने के लिए उत्सुक हूं.’

जापान में भारतीय दूतावास के आधिकारिक एक्स हैंडल ने भी तस्वीर शेयर की. उन्होंने लिखा, ‘मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जापान पहुंचे. राजदूत सिबी जार्ज ने उनका स्वागत किया.’ 

सीएम मोहन यादव की यात्रा का उद्देश्य प्रमुख जापानी उद्योगपतियों से जुड़ना और उन्हें एमपी में फरवरी 2025 में भोपाल में होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में आमंत्रित करना है. उद्योग, कृषि और पशुपालन जैसे क्षेत्रों में जापान और मध्य प्रदेश के बीच तकनीकी और आर्थिक सहयोग बढ़ाने पर उनकी बैठकों का फोकस रहेगा. अपनी जापान यात्रा से पहले उन्होंने कहा था कि प्रदेश के विकास को नई ऊंचाई देने के उद्देश्य से मैं जापान जा रहा हूं. इस दौरान जापान की उन्नत तकनीक के साथ वहां के उद्योगपतियों को मध्यप्रदेश में निवेश के लिए आमंत्रित किया जाएगा. आइए, मध्य प्रदेश को समृद्ध और सशक्त बनाने की इस यात्रा में हमारे साथ जुड़ें.

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp