‘आपसा ना कोई हुआ और ना होगा…’, पेरिस में पीएम मोदी से मिलते ही बोले बुजुर्ग सिख, भारतीय समुदाय ने किया जोरदार स्वागत
February 10, 2025 | by Deshvidesh News

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार रात (भारतीय समयानुसार) पेरिस पहुंचे. पीएम मोदी का पेरिस हवाई अड्डे पर भव्य स्वागत किया गया. जब पीएम मोदी पेरिस हवाई अड्डे पर उतरे तो उस दौरान वहां हल्की बारिश हो रही थी. बावजूद इसके भारतीय समुदाय के लोगों का जोश कम नहीं हुआ और वो पीएम मोदी की एक झलक पाने के लिए पेरिस की सड़कों पर इंतजार करते दिखे. पीएम मोदी ने भी उन्हें निराश नहीं किया. वो उनके बीच गए और उनका अभिवादन स्वीकार किया. पीएम मोदी को अपने सामने देख वहां मौजूद लोग खुशी से झूम उठे.

‘आपसे बेहतर कोई नहीं है मोदी जी’
पीएम मोदी से मिलते समय एक बुजुर्ग सिख ने कहा कि मोदी जी आप सबसे बेस्ट हैं. आपसा कोई नहीं है. जबकि एक अन्य भारतीय मूल के शख्स ने पीएम मोदी से कहा कि आज तक के इतिहास में आप जैसा कोई दूसरा पीएम नहीं हुआ है और अब ना कोई होगा. आप ऐसे पीएम हैं जो हर धर्म का एक बराबर सम्मान करते हैं.

खूब बजे ढोल-ताशे
पीएम मोदी का सिर्फ एयरपोर्ट पर ही ग्रैंड वेलकम नहीं बल्कि जब पीएम मोदी उनके इंतजार में खड़े भारतीय समुदाय के लोगों के पास पहुंचे तो वहां मौजूद सभी लोगों ने ढोल-ताशे बजाकर उनका भव्य स्वागत किया. पीएम मोदी को अपने पास देखकर लोग खुशी से झूम उठे. पीएम मोदी ने भी उनके अभिवादन को स्वीकार किया.

पीएम मोदी इस सम्मेलन में शामिल होने के बाद अमेरिका की यात्रा पर भी जाएंगे. जहां पीएम मोदी की मुलाकात अमेरिका के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से होगी. पेरिस में रहने के दौरान 10 फरवरी को प्रधानमंत्री मोदी के सम्मान में फ्रांस सरकार ने एलिसी पैलेस में वीवीआईपी रात्रिभोज का आयोजन किया है, जिसमें राष्ट्रपति मैक्रों समेत विभिन्न देशों के नेता भी शामिल होंगे.
भोज में टेक जगत के शीर्ष सीईओ और अन्य प्रतिष्ठित लोग भी शामिल होंगे. इस यात्रा के दौरान मुख्य कार्यक्रम 11 फरवरी को एआई एक्शन समिट होगा, जहां पीएम मोदी वैश्विक नेताओं के साथ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के भविष्य पर चर्चा करेंगे. शिखर सम्मेलन का उद्देश्य एआई प्रौद्योगिकियों के जिम्मेदार और नैतिक उपयोग पर सहयोग को बढ़ावा देना है, जिसके वैश्विक अर्थव्यवस्था के भविष्य को आकार देने में महत्वपूर्ण होने की उम्मीद है.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
नंदमुरी बालकृष्ण की फिल्म डाकू महाराज ने कमाई के मामले में गेम चेंजर को पछाड़ा, दूसरे दिन कर डाली इतनी कमाई
January 14, 2025 | by Deshvidesh News
अदाणी एनर्जी ने 25,000 करोड़ का भादला-फतेहपुर HVDC ऑर्डर किया हासिल
January 21, 2025 | by Deshvidesh News
मोहम्मद शमी की गेंदबाजी देख सोशल मीडिया यूजर्स को याद आई चकदे, शाहरुख खान से निकाला ये कनेक्शन
February 23, 2025 | by Deshvidesh News