मंदाकिनी के बटे के लुक ने दिया बड़े-बड़े हीरो को मात, पर्सनालिटी ऐसी बन सकते हैं सुपरस्टार, फोटो देख लोग बोले- स्टारकिड हो तो ऐसा
February 21, 2025 | by Deshvidesh News

बॉलीवुड एक्ट्रेस मंदाकिनी को राज कपूर की खोज माना जाता है. 1985 में आई फिल्म ‘राम तेरी गंगा मैली’ में वह राजीव कपूर के अपोजिट नजर आई थीं. इस फिल्म में उनकी मासूमियत और सुंदरता के लोग कायल हो गए थे. वह इस फिल्म से रातों-रात स्टार बन गईं. हालांकि बाद में उन्होंने फिल्मों से दूरी बना ली और अब 28 साल बाद मंदाकिनी ने वापसी की है तो वह काफी चर्चा में हैं. लोग उनके परिवार, पति और बच्चों के बारे में जानना चाहते हैं. मंदाकिनी भी कमबैक से काफी खुश हैं. पर आज हम आपकी मुलाकात मंदाकिनी के इकलौते बेटे रब्बिल से करवाने जा रहे हैं.
मंदाकिनी के बेटे हैं काफी हैंडसम
मंदाकिनी के इकलौते बेटे का नाम रब्बिल ठाकुर है. वह दिखने में बिलकुल अपनी मां मंदाकिनी की तरह क्यूट और गुड लुकिंग हैं. मंदाकिनी ने हाल ही में बताया था कि वह अपने बेटे के लिए साजन अग्रवाल के म्यूजिक वीडियो में काम करने तैयार हुई थीं. मां के इमोशन पर आधारित इस गाने में वह अपने बेटे रब्बिल के साथ नजर आई थीं, जिसका टाइटल ‘मां ओ मां’ है.
बता दें कि मंदाकिनी के बेटे रब्बिल बेहद हैंडसम हैं और लुक में वह बड़े-बड़े हीरो को मात देते हैं. ये बात और है कि रब्बिल अन्य स्टारकिड्स की तरह फेमस नहीं हैं, लेकिन पर्सनालिटी में वे किसी दिग्गज से कम नहीं हैं. गौरतलब है कि मंदाकिनी राम तेरी गंगा मैली के बाद ‘डांस डांस’, ‘लड़ाई’, ‘कहां है कानून’, ‘नाग नागिन’, ‘प्यार के नाम कुर्बान’, ‘प्यार करके देखो’ जैसी कई सफल फिल्मों में नजर आईं. मंदाकिनी को आखिरी बार 1996 में रिलीज हुई फिल्म ‘जोरदार’ में गोविंदा, आदित्य पांचोली और नीलम कोठारी संग देखा गया था.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
भारत टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में दुनिया का नेतृत्व करने को तैयार: जितेंद्र सिंह
January 25, 2025 | by Deshvidesh News
‘परमाणु ऊर्जा’ का पावरहाउस बनेगा भारत: केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह
February 15, 2025 | by Deshvidesh News
संडे के सुकून पर आनंद महिंद्रा का पोस्ट वायरल, L&T के चेयरमैन को हो सकती है चुभन
February 3, 2025 | by Deshvidesh News