ChatGPT Global Outage: चैटजीपीटी हुआ डाउन, लाखों यूजर्स को लॉगइन करने में हो रही परेशानी
February 6, 2025 | by Deshvidesh News

दुनिया में सबसे अधिक चर्चित चैटबॉट ओपनएआई का चैटजीपीटी (ChatGPT OpenAI) वैश्विक स्तर पर डाउन हो गया है.यूजर्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे एक्स पर शिकायत की है कि चैटजीपीटी काम नहीं कर रहा है.चैटजीपीटी को लेकर यूजर्स अलग-अलग देशों से शिकायत दर्ज करा रहे हैं और ऐसा लगता है कि करीब पूरी दुनिया में यूजर्स को चैटजीपीटी (ChatGPT Global Outage) का इस्तेमाल करने में समस्या आ रही है.
जानकारी के मुताबिक, ऐप किसी भी कमांड का जवाब नहीं दे रहा है और कुछ यूजर्स को लॉगइन करने में भी समस्या आ रही है.वहीं, कुछ यूजर्स द्वारा चैट रिक्वेस्ट भेजने पर ओपनएआई का चैटबॉट “इंटरनल सर्वर एरर” दिखा रहा है.
24 घंटों में ChatGPT Outage के ग्राफ में उछाल
ऑनलाइन आउटेज ट्रैक करने वाले प्लेटफॉर्म डाउनडिटेक्टर के अनुसार, इससे हजारों यूजर्स प्रभावित हुए हैं.हालांकि, ओपनएआई ने अभी तक आउटेज के कारण या इसके दायरे के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है. डाउनडिटेक्टर पर पिछले 24 घंटों में चैटजीपीटी आउटेज के ग्राफ में उछाल आया और जैसे-जैसे अधिक लोग इस समस्या की रिपोर्ट कर रहे हैं, यह ग्राफ बढ़ता जा रहा है.
डाउनडिटेक्टर पर कोई भी अपनी समस्या रिपोर्ट कर सकता है, लेकिन जब भी किसी विशेष ऐप या वेबसाइट पर यूजर्स को समस्याओं का सामना करना पड़ता है तो शिकायतों के आधार पर तैयार ग्राफ तेजी से बढ़ता है.
सोशल मीडिया पर यूजर्स जता रहे नाराजगी
यूजर्स ने सोशल मीडिया पर इसे लेकर अपनी नाराजगी भी व्यक्त की.एक यूजर ने लिखा कि चैटजीपीटी करीब 20 मिनट से जवाब नहीं दे रहा है. मुझे 2015 की तरह महसूस हो रहा है, जब गूगल सर्च कई घंटों के लिए ऑफलाइन हो जाता था.
एक अन्य यूजर ने लिखा कि चैटजीपीटी डाउन हो गया है और कोई भी चैट रिक्वेस्ट भेजने पर “इंटरनल सर्वर एरर” लिखा आ रहा है.
23 जनवरी को भी दुनिया भर में चैटजीपीटी का सर्विस ठप
चैटजीपीटी की यह पहली आउटेज नहीं है.इससे पहले 23 जनवरी को यूजर्स चैटजीपीटी के वेब और ऐप को पूरी दुनिया में एक्सेस नहीं कर पा रहे थे.इस दौरान डाउनडिटेक्टर पर हजार से भी ज्यादा शिकायतें रिपोर्ट की गई थीं. पिछले वर्ष क्रिसमस के एक दिन बाद भी ओपनएआई का चैटबॉट काम नहीं कर रहा था. इस दौरान कई यूजर्स ने शिकायत की थी कि चैटजीपीटी काम नहीं कर रहा है.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
पेट का मोटापा घटाने के लिए दिन में इस समय पिएं हल्दी का पानी? क्या अपने आप गायब होने लगेगा बॉडी फैट? जानिए
January 16, 2025 | by Deshvidesh News
10 करोड़ बजट, 24 करोड़ कमाई, फिर से रिलीज हुई सलमान की ये फिल्म तो सिनेमाघरों में मचेगा कोहराम, फैन्स बोले- जलजला आ जाएगा
February 17, 2025 | by Deshvidesh News
Stock Market Crash: Sensex Drops 1,200 Points Amid Global Economic Fears
March 17, 2025 | by Deshvidesh News