Desh Videsh News – Breaking News, Politics, Business & Sports Updates

भारत के सरकारी संस्थान में पहली बार हुई LVAD इंप्लांटेशन, यहां जानें क्या है हार्टमेट 3 डिवाइस 

January 23, 2025 | by Deshvidesh News

भारत के सरकारी संस्थान में पहली बार हुई LVAD इंप्लांटेशन, यहां जानें क्या है हार्टमेट 3 डिवाइस

रक्षा मंत्रालय के मुताबिक आर्मी हॉस्पिटल ने ‘हार्टमेट 3 डिवाइस’ का उपयोग करके भारत का पहला लेफ्ट वेंट्रिकुलर असिस्ट डिवाइस (एलवीएडी) प्रत्यारोपण किया है. रक्षा मंत्रालय का मानना है कि जहां इससे पीड़ित महिला को एक नया जीवन मिला है, वहीं यह सशस्त्र सेना चिकित्सा सेवाओं के लिए भी ऐतिहासिक व पहला कदम है. यह पूरी प्रक्रिया सशस्त्र सेना के एक वरिष्ठ सैनिक की 49 वर्षीय पत्नी पर सफलतापूर्वक की गई, जो दो साल से अधिक समय से हृदय प्रत्यारोपण की प्रतीक्षा कर रही थी. 

उपचार प्रक्रिया से जुड़े वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों के मुताबिक एलवीएडी, जिसे ‘मैकेनिकल हार्ट’ के रूप में जाना जाता है, हार्ट फेल के लास्ट स्टेज के रोगियों के लिए यह जीवन रक्षक के रूप में काम करता है. सेना के विशेषज्ञों का कहना है कि हार्टमेट 3 एलवीएडी एक अत्याधुनिक उपकरण है, जो हृदय की कार्यप्रणाली को बेहतर बनाने के लिए उन्नत तकनीक का उपयोग करता है. यह गंभीर हृदय संबंधी स्थितियों वाले रोगियों को आशा की किरण प्रदान करता है. वर्तमान में रोगी चिकित्सा देखरेख में लगातार ठीक हो रही है. 

ये भी पढ़ें- फेफड़ों में जमी गंदगी को कैसे साफ करें? ये 5 कारगर घरेलू उपाय आजमाएं, निकल जाएगी लंग्स पर चिपकी सारी गंदगी

रक्षा मंत्रालय के मुताबिक यह उच्च गुणवत्ता वाली टीम वर्क की सफलता को दर्शाता है. इसके साथ ही रक्षा मंत्रालय का यह भी मानना है कि सेना के अस्पताल द्वारा अर्जित की गई यह उपलब्धि आर्मी हॉस्पिटल की चिकित्सा देखभाल में उत्कृष्टता के लिए निरंतर प्रयास को दर्शाती है. साथ ही यह मील का पत्थर आर्मी हॉस्पिटल (आर एंड आर) की उन्नत चिकित्सा देखभाल प्रदान करने में अग्रणी भूमिका की पुष्टि करता है.

क्या है हार्टमेट 3 डिवाइस-

हार्टमेट 3 एलवीएडी एक अत्याधुनिक डिवाइस है जो दिल की कार्यक्षमता को बेहतर बनाने के लिए उन्नत तकनीक का उपयोग करता है. इसे ‘मेकैनिकल हार्ट’ के रूप में जाना जाता है, जो लास्ट-स्टेज हार्ट फेलियर के मरीजों के लिए जीवन रक्षक पुल के रूप में कार्य करता है. 

Sex Education: क्या पीरियड्स और प्रेग्नेंसी के दौरान यौन संबंध बना सकते हैं? जानिए

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp