भारतीय महिला ने पाकिस्तानी दोस्त की शादी को FaceTime पर देखा, कुछ इस तरह बयां किया दिल का हाल, इमोशनल कर देगा VIDEO
February 25, 2025 | by Deshvidesh News

Indian woman attends Pakistani bestie wedding on FaceTime: दोस्ती किसी सरहद की मोहताज नहीं होती, लेकिन कभी-कभी सीमाएं अपनों से मिलने का मौका छीन लेती हैं. ऐसा ही एक भावुक कर देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक भारतीय महिला अपनी पाकिस्तानी बेस्ट फ्रेंड की शादी को FaceTime पर देखकर खुश और भावुक होती नजर आ रही है. यह वीडियो लाखों लोगों के दिलों को छू गया और इंटरनेट पर धड़ल्ले से शेयर किया जा रहा है.
कैप्शन में लिखी दिल की बात (Pakistani best friend wedding)
इस वीडियो को अन्नाइका आहूजा (annaikaahuja) नाम की एक कोरियोग्राफर ने अपने Instagram अकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो में वह अपनी बचपन की दोस्त की शादी को मोबाइल स्क्रीन पर देखती नजर आ रही हैं, क्योंकि वीज़ा न मिलने के कारण वह शादी में शामिल नहीं हो सकीं. उन्होंने कैप्शन में लिखा,
“मुझे अपनी बेस्ट फ्रेंड की शादी FaceTime पर देखने के लिए मजबूर होना पड़ा, क्योंकि दोनों देशों की आपस में नहीं बनती.”
यहां देखें वीडियो
एक और भावुक पोस्ट में उन्होंने लिखा, “बजरंगी भाईजान, तारों के नीचे से मुझे पाकिस्तान पहुंचा दो? ‘इतने करीब लेकिन फिर भी इतने दूर’ यह अहसास तब सच हुआ जब मेरी बहन दुल्हन बनी और मेरा दिल बॉर्डर के उस पार बैठा रहा.” इस वीडियो को अब तक 3.41 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है और यह तेजी से वायरल हो रहा है. इस पर हजारों यूजर्स ने अपनी भावनाएं व्यक्त की हैं.
लोगों ने खोले राज (wedding on FaceTime)
एक यूजर ने लिखा, “दुबई में इतने सारे भारतीय दोस्तों से मिलने के बाद मुझे यह एहसास हुआ कि मैं कभी उनकी खास खुशियों का हिस्सा नहीं बन पाऊंगा और वे मेरी नहीं. हमारे बच्चे शादी करेंगे, लेकिन हम वहां नहीं होंगे. हम कई बार साथ आना चाहेंगे, लेकिन नहीं आ पाएंगे. काश चीजें बेहतर हो पातीं.” दूसरे यूजर ने लिखा, “मुझे इस बात से नफरत है कि हमारे देश अलग-अलग हैं.” एक अन्य ने लिखा, “हर बार जब मैं इस वीडियो को देखता हूं, मेरी आंखें नम हो जाती हैं.” यह वीडियो सिर्फ एक दोस्ती की कहानी नहीं, बल्कि भारत और पाकिस्तान के हजारों दोस्तों और परिवारों की भावनाओं को बयां करता है.
ये भी पढ़ें:- इस गांव में हर घर के बाहर खड़ा है प्राइवेट जेट
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
महंगे प्रोडक्ट्स नहीं बल्कि केले का छिलका चमकाएगा आपका चेहरा, जानिए तरीका
January 14, 2025 | by Deshvidesh News
बोरिंग वास,फ्लावर को हटाएं और घर ले आएं ये स्टाइलिश और एलिगेंट पिलो कवर, पर्दे, बेडशीट
January 16, 2025 | by Deshvidesh News
किसी स्टूडियो में नहीं लैंप की लाइट में दिया था लाइफ का पहला सीन, साउथ की इस फिल्म से रातों रात स्टार बन गया था यह बच्चा, पहचाना?
January 20, 2025 | by Deshvidesh News