देहरादून में रफ्तार का यह कैसा नशा! मोहकमपुर फ्लाइओवर के पास कार के परखच्चे उड़े
January 24, 2025 | by Deshvidesh News

देहरादून (Dehradun Road Accident) में एक बार फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला है. मोहकमपुर फ्लाईओवर के पास देर रात 12 बजे भीषण कार हादसे में तीन लोग बुरी तरह घायल हो गए. हादसा इतना खतरनाक था कि कार के परखच्चे तक उड़ गए. जिस वक्त कार हादसे का शिकार हुई, उस वक्त कार में सवार तीन लोग नशे में थे जो कि तेज रफ्तार से गाड़ी चला रहे थे. तेज रफ्तार गाड़ी अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई, जिससे कार बुरी तरह चकनाचूर हो गई.

कार कैसे हुई हादसे का शिकार
हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी. तीनों घायलों को गंभीर हालत में कैलाश हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. डॉक्टरों के अनुसार, तीनों की हालत अभी नाजुक बनी हुई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. शुरुआती जांच में यह पता चला है कि गाड़ी चलाने के दौरान शराब का सेवन किया गया था. पुलिस ने गाड़ी को कब्जे में लेकर इस मामले में आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

परखच्चे उड़े, चकनाचूर बोनट अंदर धंसा
हादसे के जो वीडियो सामने आए हैं, उन्हें तक किसी की भी रूह कांप जाएगी. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि कार का बोनट चकनाचूर होकर बुरी तरह अंदर धंस चुका है. चारों तरफ से कार के परखच्चे उड़े हुए है. लोग मोबाइल टॉर्च के जरिए देख रहे हैं कि कई कोई और तो कार के अंदर नहीं फंसा है. हादसे के जो वीडियो सामने आ रहे हैं, उसे देख अंदाजा हो जाएगा कि ये सड़क हादसा कितना भीषण होगा. ऐसा पहली बार नहीं है कि जब देहरादून में रफ्तार की वजह से ऐसा भीषण सड़क हादसा हुआ हो.

इससे पहले भी देहरादून में सड़क दुर्घटना की रूह कंपा देने वाली तस्वीरों ने हर किसी को तब गमगीन कर दिया था. जब सड़क हादसे ने छह छात्रों की जान लील ली थी. ये हादसा भी इतना भीषणा था कि छात्रों के क्षत-विक्षत शरीरों को देखना तो दूर उनके बारे में सुनकर ही कलेजा मुंह को आ गया था. इनेवा जिस मजबूत कंटेनर से टकराई थी वह एक ओर से दब गया था. इस हादसे में भी देहरादून पुलिस का मानना है था कि आखिरी के 500 से 700 मीटर की दूरी में गाड़ी की रफ्तार काफी तेज रही होगी.

RELATED POSTS
View all