भारतीयों को अवैध रूप से अमेरिका भेजने वाले ट्रैवल एजेंट्स के खिलाफ सख्ती, 40 के लाइसेंस रद्द
February 24, 2025 | by Deshvidesh News

अमेरिका से डिपोर्ट होकर वापस आने वाले भारतीय नागरिकों को विदेश भेजने वाले ट्रैवल एजेंट्स पर अमृतसर प्रशासन शिकंजा कस रहा है. अमृतसर में ऐसे कई ट्रैवल एजेंट्स के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. पुलिस ऐसे ट्रैवल एजेंट्स पर नजर रख रही है और उन्हें पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है. ऐसे 40 ट्रैवल एजेंट्स के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनके लाइसेंस रद्द किये गए हैं.
अमृतसर की डिप्टी कमिश्नर साक्षी साहनी के निर्देश पर ऐसे टैवल एजेंट्स पर कार्रवाई की गई है. करीब 40 ट्रैवल एजेंट्स और उनके आइलेट्स सेंटर के लाइसेंस रद्द किये गए हैं और आगे भी ऐसी कार्रवाई जारी रहेगी.
सरबजीत ने की थी कार्रवाई की मांग
इस मामले में शिकायत करने वाले कांग्रेस नेता सरबजीत सिंह का कहना है कि उन्होंने अवैध रूप से विदेश भेजने वाले टैवल एजेंट्स के खिलाफ डिप्टी कमिश्नर को पत्र लिखा था और कार्रवाई की मांग की थी. उन्होंने कहा कि इस बात की खुशी है कि इन लोगों पर कार्रवाई की गई.
अमेरिका से कई लोगों को किया डिपोर्ट
गौरतलब है कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अवैध रूप से अमेरिका में दाखिल होने वाले लोगों को डिपोर्ट करने का फैसला किया है, जिसके बाद कई लोगों को भारत भी भेजा गया है. इनमें कई लोग पंजाब के हैं. कई लोगों ने बताया है कि ट्रैवल एजेंट्स ने कानूनी रूप से उन्हें अमेरिका भेजने की बात कही थी, लेकिन उनके दावे झूठे निकले.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
भाई की शादी अटेंड करने राघव चड्ढा के साथ पहुंचीं परिणीति चोपड़ा, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ VIDEO
February 7, 2025 | by Deshvidesh News
एक्सपायर्ड दवाइयां फेंकने के बजाय इस तरह करें इस्तेमाल, चमक उठेगी काली और जली हुई प्रेस भी, देखें वायरल वीडियो
January 17, 2025 | by Deshvidesh News
महाकुंभ की वायरल गर्ल मोनालिसा ने पहली बार फाइव स्टार होटल में फैमिली के साथ किया लंच, चेहरे पर दिखी खुशी और गर्व
February 15, 2025 | by Deshvidesh News