तेलंगाना सुरंग हादसा: जिस जगह लोग फंसे हैं, वहां से गाद हटाने के प्रयास तेज
March 2, 2025 | by Deshvidesh News

तेलंगाना के श्रीशैलम लेफ्ट बैंक कैनाल (एसएलबीसी) सुरंग की छत ढहने से उसके नीचे 22 फरवरी से आठ लोग (इंजीनियर और श्रमिक) फंसे हुए हैं और उन्हें सुरक्षित बाहर निकालने के लिए बचाव अभियान जोर-शोर से जारी है. कथित तौर पर चार श्रमिकों के शव गाद के मलबे के नीचे पाए गए हैं.
बचाव दल को सुरंग के अंदर असहनीय दुर्गंध के कारण चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है, उनका मानना है कि यह सड़ते शवों से आ रही है. इसके बावजूद वे बाकी चार मजदूरों का पता लगाने के लिए अथक प्रयास कर रहे हैं.
सुरंग ध्वस्त होने से प्रभावित हुई क्षतिग्रस्त ‘कन्वेयर बेल्ट’ की सोमवार तक मरम्मत होने की उम्मीद है. बेल्ट की मरम्मत हो जाने पर सुरंग से मलबा और गाद को हटाना आसान हो जाएगा. चिह्नित स्थानों पर कर्मियों और उपकरणों की संख्या बढ़ाई जा रही है. गाद हटाने और जल निकासी की प्रक्रिया लगातार जारी है.
बचाव अभियान में शनिवार को एक महत्वपूर्ण सफलता उस समय मिली जब अंदर फंसे आठ लोगों में से चार का पता चल गया. राष्ट्रीय भूभौतिकीय अनुसंधान संस्थान (एनजीआरआई) के वैज्ञानिकों ने ‘ग्राउंड पेनेट्रेटिंग रडार’ (जीपीआर) का उपयोग करके सुरंग के अंदर कुछ ‘विसंगतियों’ का पता लगाया, जिससे अभियान में महत्वपूर्ण बढ़त मिली. मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी रविवार शाम सुरंग स्थल का दौरा करेंगे और बचाव अभियान पर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
सैफ अली खान ने मुझे बुलाया और… – जान बचाने वाले ऑटो ड्रावर ने बताया मिलने के बाद क्या बोले सैफ अली खान
January 22, 2025 | by Deshvidesh News
अमेरिका से 12 अवैध अप्रवासियों का चौथा जत्था पहुंचा दिल्ली, पंजाब के रहने वाले हैं 4 नागरिक
February 23, 2025 | by Deshvidesh News
अंकिता लोखंडे ने पहना हिजाब तो भड़के फैंस, बोले- बुद्धि …
January 13, 2025 | by Deshvidesh News