Desh Videsh News – Breaking News, Politics, Business & Sports Updates

भरे बुखार में कुंभ में डुबकी लगाने पहुंचे रवि किशन, भारी आवाज में गाया शिव भजन 

January 17, 2025 | by Deshvidesh News

भरे बुखार में कुंभ में डुबकी लगाने पहुंचे रवि किशन, भारी आवाज में गाया शिव भजन

प्रयागराज के संगम पर हो रहा महाकुंभ लाखों भक्तों को आकर्षित कर रहा है. भक्त बड़ी संख्या में कुंभ में स्नान करने पहुंच रहे हैं. ऐसे भक्तों में वीवीआईपी से लेकर राजनेता और अभिनेता भी शामिल हैं. जिसमें से रवि किशन भी एक है. रवि किशन बीजेपी के सांसद होने के नाते राजनेता भी हैं. भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपर स्टार भी हैं. जो बाकी इंड्स्ट्रीज में भी काफी फेमस हैं. महाकुंभ में पवित्र त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाने रवि किशन भी पहुंचे. तबियत खराब होने के बावजूद उन्होंने शिवभक्त होने का परिचय दिया. और, एनडीटीवी के लिए एक्सक्लूसिव रूप से शिव का भजन भी गाया.  

हर बार आते हैं कुंभ

एक्टर और सांसद रवि किशन महाकुंभ में स्नान के लिए जब पहुंचे. तब बुखार से पीड़ित थे. उनकी आवाज का भारीपन ही ये बता रहा था कि उन का गला लगा हुआ है और वो बुखार से तप रहे हैं. लेकिन ये हालात उन्हें अपनी भक्ति से पीछे नहीं कर पाया. इस मौके पर उन्होंने एनडीटीवी से खास बातचीत की. उन्होंने बताया कि वो हर बार कुंभ में आते हैं. रवि किशन ने कहा कि वो पंडित श्याम नारायण शुक्ल के बेटे हैं. पुजारी के बेटे हैं तो कुंभ तो उन्हें आना ही पड़ेगा.

भारी आवाज में सुनाया शिव भजन

रवि किशन नाव में सवार हो कर गंगा की लहरों के बीचोंबीच पहुंचे. जहां उन्हें तीन नदियों के संगम पर डुबकी लगानी थी. जाहिर है ठंड का मौसम है तो नदी का पानी भी ठंडा ही होगा. इस बात का बुखार से तप रहे रवि किशन को जरा भी डर नहीं था. उनका कहना था कि ठंडा बुखार का दुश्मन है. वो गंगा में डुबकी लगा कर आएंगे तब उनका बुखार अपने आप ठीक हो जाएगा. इस मौके पर वो अपने फेवरेट शिव भजन के साथ भगवान शिव को याद करना भी नहीं भूले. उन्होंने अपनी भारी आवाज में, ओम नमः शिवाय, ओम नमः शिवाय… हर हर भोले नमः शिवाय.. भजन भी गाकर सुनाया.

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp