भरे बुखार में कुंभ में डुबकी लगाने पहुंचे रवि किशन, भारी आवाज में गाया शिव भजन
January 17, 2025 | by Deshvidesh News

प्रयागराज के संगम पर हो रहा महाकुंभ लाखों भक्तों को आकर्षित कर रहा है. भक्त बड़ी संख्या में कुंभ में स्नान करने पहुंच रहे हैं. ऐसे भक्तों में वीवीआईपी से लेकर राजनेता और अभिनेता भी शामिल हैं. जिसमें से रवि किशन भी एक है. रवि किशन बीजेपी के सांसद होने के नाते राजनेता भी हैं. भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपर स्टार भी हैं. जो बाकी इंड्स्ट्रीज में भी काफी फेमस हैं. महाकुंभ में पवित्र त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाने रवि किशन भी पहुंचे. तबियत खराब होने के बावजूद उन्होंने शिवभक्त होने का परिचय दिया. और, एनडीटीवी के लिए एक्सक्लूसिव रूप से शिव का भजन भी गाया.
हर बार आते हैं कुंभ
NDTV पर रवि किशन Exclusive
‘पुजारी का लड़का हूं, कुंभ नहीं आउंगा तो कैसे चलेगा’-रवि किशन #RaviKishan | #Mahakumbh2025 | @ravikishann | @ranveer_sh pic.twitter.com/82Y1eSp8AC
— NDTV India (@ndtvindia) January 17, 2025
एक्टर और सांसद रवि किशन महाकुंभ में स्नान के लिए जब पहुंचे. तब बुखार से पीड़ित थे. उनकी आवाज का भारीपन ही ये बता रहा था कि उन का गला लगा हुआ है और वो बुखार से तप रहे हैं. लेकिन ये हालात उन्हें अपनी भक्ति से पीछे नहीं कर पाया. इस मौके पर उन्होंने एनडीटीवी से खास बातचीत की. उन्होंने बताया कि वो हर बार कुंभ में आते हैं. रवि किशन ने कहा कि वो पंडित श्याम नारायण शुक्ल के बेटे हैं. पुजारी के बेटे हैं तो कुंभ तो उन्हें आना ही पड़ेगा.
भारी आवाज में सुनाया शिव भजन
#NDTVExclusive | सुनिए रवि किशन की आवाज में भगवान शंकर का भजन #RaviKishan | #Mahakumbh2025 | @ravikishann | @ranveer_sh pic.twitter.com/fg9p2hF2lJ
— NDTV India (@ndtvindia) January 17, 2025
रवि किशन नाव में सवार हो कर गंगा की लहरों के बीचोंबीच पहुंचे. जहां उन्हें तीन नदियों के संगम पर डुबकी लगानी थी. जाहिर है ठंड का मौसम है तो नदी का पानी भी ठंडा ही होगा. इस बात का बुखार से तप रहे रवि किशन को जरा भी डर नहीं था. उनका कहना था कि ठंडा बुखार का दुश्मन है. वो गंगा में डुबकी लगा कर आएंगे तब उनका बुखार अपने आप ठीक हो जाएगा. इस मौके पर वो अपने फेवरेट शिव भजन के साथ भगवान शिव को याद करना भी नहीं भूले. उन्होंने अपनी भारी आवाज में, ओम नमः शिवाय, ओम नमः शिवाय… हर हर भोले नमः शिवाय.. भजन भी गाकर सुनाया.
RELATED POSTS
View all