बॉर्डर 2 से सनी देओल और वरुण धवन की फोटो आई सामने, फैंस बोले- बॉर्डर एक ट्रेन, सनी पाजी इंजन और बाकी स्टार डब्बे
February 18, 2025 | by Deshvidesh News

सनी देओल करीब 28 साल पहले फिल्मी पर्दे पर बॉर्डर मूवी लेकर आए थे. देशभक्ति के जज्बातों से लबरेज ये ऐसी फिल्म थी जिसका एक-एक डायलोग और सीन देशभक्तों के दिलों में जोश भरता है. सनी देओल एक बार फिर वही जज्बा और देशप्रेम का वही जुनून लेकर आ रहे हैं फिल्म बॉर्डर 2 के जरिए. उनकी इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है. जिसकी कास्ट के साथ फोटो पोस्ट की गई है. इस पिक की खास बात ये है कि फिल्म की कास्ट तो इसमें दिख ही रही है. साथ ही वो टैंक भी दिख रहा है. जिसके साथ सनी देओल इस फिल्म में दुश्मन के छक्के छुटाते नजर आएंगे.
टैंक के साथ दिखे बॉर्डर टू के स्टार्स
Action, legacy, and patriotism! #SunnyDeol on the sets of #Border2 in the rugged cantonment of Jhansi, alongside #VarunDhawan, Producer #BhushanKumar, #NidhiDutta, co-producer #ShivChanana, #BinoyGandhi, & director #AnuragSingh ????
January 23, 2026—gear up for a saga of valor and… pic.twitter.com/YWmeFbIAzx— T-Series (@TSeries) February 18, 2025
टी-सीरीज और सनी देओल ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट से ये पिक पोस्ट की है. इस पिक में एक टैंक नजर आ रहा है. इस टैंक पर सनी देओल और वरुण धवन सवार नजर आ रहे हैं. साथ में फिल्म के प्रोड्यूसर भूषण कुमार, निधी दत्ता, को प्रोड्यूसर शिव चन्न, बनॉय गांधी और डायरेक्टर अनुराग सिंह दिख रहे हैं. इस पिक को पोस्ट करने के साथ टी सीरीज ने लिखा है कि बहादुरी और बलिदान की एक और गाथा सुनने के लिए तैयार हो जाइए. डेट है 23 जनवरी 2026. फिल्म में सनी देओल और वरुण धवन के अलावा दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी नजर आएंगे. इस पोस्ट पर कई फैंस कमेंट कर रहे हैं. एक फैन ने कमेंट कर लिखा, ‘बॉर्डर एक ट्रेन, सनी पाजी इंजन और बाकी स्टार उसके डब्बे हैं.’
1997 में आया था फर्स्ट पार्ट
इस फिल्म का पहला भाग यानी कि बॉर्डर वन साल 1997 में रिलीज हुआ था. इस फिल्म में सनी देओल के अलावा सुनील शेट्टी, अक्षय खन्ना, जैकी श्रॉफ, पूजा भट्ट, राखी और तब्बू जैसे स्टार्स लीड रोल में थे. फिल्म हिंदुस्तान पाकिस्तान के बीच साल 1971 में हुई लोंगेवाला की जंग पर बेस्ड थी. जिसमें भारत ने जीत हासिल की थी. फिल्म के गाने उस दौर में काफी फेमस हुए थे. हालांकि फिल्म काफी लंबी थी इस के बावजूद इसे तब दर्शकों का खूब प्यार मिला था.
RELATED POSTS
View all