Desh Videsh News – Breaking News, Politics, Business & Sports Updates

बॉक्स ऑफिस पर सनम तेरी कसम ने मचाया गदर, फिल्म ने छाप डाले इतने रुपये 

February 12, 2025 | by Deshvidesh News

बॉक्स ऑफिस पर सनम तेरी कसम ने मचाया गदर, फिल्म ने छाप डाले इतने रुपये

Sanam Teri Kasam Re Release: नौ साल पहले सिनेमाघरों में आई सनम तेरी कसम का इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर जलवा देखने को मिल रहा है. बीते दिनों यह फिल्म फिर से सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. सनम तेरी कसम में हर्षवर्धन राणे और मावरा हुसैन मुख्य भूमिका में हैं. हैरान कर देने वाली बात यह है कि सनम तेरी कसम पहली बार जब साल 2016 में रिलीज हुई थी तो यह फिल्म फ्लॉप साबित हुई थी, लेकिन अब री रिलीज होकर सनम तेरी कसम ने कमाई के सारे रिकॉर्ड्स को तोड़ डाला है. 

हर्षवर्धन राणे और मावरा हुसैन की इस फिल्म ने अब तक बॉक्स ऑफिस पर 25.16 करोड़ रुपये की कमाई कर डाली है. सनम तेरी कसम ने पहले दिन 5.14 करोड़ रुपये कमाकर अच्छी शुरुआत की. दूसरे दिन 6.22 करोड़ रुपये की कमाई के साथ इसने रफ्तार पकड़ी और तीसरे दिन 7.21 करोड़ रुपये की कमाई के साथ टॉप पर पहुंच गई. हालांकि चौथे दिन कमाई में थोड़ी गिरावट आई और यह 3.52 करोड़ रुपये और पांचवें दिन 3.07 करोड़ रुपये रह गई, लेकिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ बनाए रखी.

आपको बता दें कि सनम तेरी कसम का कुल बजट करीब 25 करोड़ रुपये था. साल 2016 में नौ साल पहले जब यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी तो इसका कुल 8 करोड़ रुपये की कमाई की थी. लेकिन री रिलीज के बाद सनम तेरी कसम ने रिकॉर्ड बना डाला है. फिल्म की कहानी हर्षवर्धन राणे और मावरा हुसैन के इर्दगिर्द घूमती है. जो एक-दूसरे से बहुत प्यार करते हैं. सनम तेरी कसम को टीवी पर भी काफी प्यार मिल चुका है. 

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp