बॉक्स ऑफिस पर सनम तेरी कसम ने मचाया गदर, फिल्म ने छाप डाले इतने रुपये
February 12, 2025 | by Deshvidesh News

Sanam Teri Kasam Re Release: नौ साल पहले सिनेमाघरों में आई सनम तेरी कसम का इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर जलवा देखने को मिल रहा है. बीते दिनों यह फिल्म फिर से सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. सनम तेरी कसम में हर्षवर्धन राणे और मावरा हुसैन मुख्य भूमिका में हैं. हैरान कर देने वाली बात यह है कि सनम तेरी कसम पहली बार जब साल 2016 में रिलीज हुई थी तो यह फिल्म फ्लॉप साबित हुई थी, लेकिन अब री रिलीज होकर सनम तेरी कसम ने कमाई के सारे रिकॉर्ड्स को तोड़ डाला है.
हर्षवर्धन राणे और मावरा हुसैन की इस फिल्म ने अब तक बॉक्स ऑफिस पर 25.16 करोड़ रुपये की कमाई कर डाली है. सनम तेरी कसम ने पहले दिन 5.14 करोड़ रुपये कमाकर अच्छी शुरुआत की. दूसरे दिन 6.22 करोड़ रुपये की कमाई के साथ इसने रफ्तार पकड़ी और तीसरे दिन 7.21 करोड़ रुपये की कमाई के साथ टॉप पर पहुंच गई. हालांकि चौथे दिन कमाई में थोड़ी गिरावट आई और यह 3.52 करोड़ रुपये और पांचवें दिन 3.07 करोड़ रुपये रह गई, लेकिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ बनाए रखी.
आपको बता दें कि सनम तेरी कसम का कुल बजट करीब 25 करोड़ रुपये था. साल 2016 में नौ साल पहले जब यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी तो इसका कुल 8 करोड़ रुपये की कमाई की थी. लेकिन री रिलीज के बाद सनम तेरी कसम ने रिकॉर्ड बना डाला है. फिल्म की कहानी हर्षवर्धन राणे और मावरा हुसैन के इर्दगिर्द घूमती है. जो एक-दूसरे से बहुत प्यार करते हैं. सनम तेरी कसम को टीवी पर भी काफी प्यार मिल चुका है.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
Delhi Elections 2025 : दिल्ली विधानसभा चुनावों को लेकर बीजेपी चुनाव समिति की बैठक आज
January 9, 2025 | by Deshvidesh News
26 फरवरी को दोबारा रिलीज हो रही सच्ची घटना पर आधारित वो फिल्म, जिसने 65 लाख बजट में वसूले थे साढ़े तीन करोड़ से ज्यादा, जीते 2 नेशनल अवॉर्ड
February 23, 2025 | by Deshvidesh News
इन 6 समस्याओं को दूर करने में है मददगार ये चीज, ऐसे करें डाइट में शामिल
January 10, 2025 | by Deshvidesh News