Desh Videsh News.

Desh Videsh News.

Deshvidesh News

बैंक अकाउंट सीज, घरों की मरम्मत के नहीं पैसे, 2 लाख लिए उधार, महामंडलेश्वर बनने के लिए 10 करोड़ देने का ममता कुलकर्णी ने बताया सच 

February 2, 2025 | by Deshvidesh News

बैंक अकाउंट सीज, घरों की मरम्मत के नहीं पैसे, 2 लाख लिए उधार, महामंडलेश्वर बनने के लिए 10 करोड़ देने का ममता कुलकर्णी ने बताया सच

किन्नर अखाड़ा ने हाल ही में ममता कुलकर्णी और लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी को किन्हीं कारणों से महामंडलेश्वर के पद से हटा दिया है. इसके कारण ममता कुलकर्णी को अपने फिल्मी करियर और क्रिमिनल इतिहास को लेकर काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा. इसके चलते कॉन्ट्रोवर्सी चर्चा में हैं. इसी बीच आप की अदालत में रजत शर्मा द्वारा महामंडलेश्वर बनने के लिए 10 करोड़ रुपए देने के सवाल पर ममता कुलकर्णी ने रिएक्शन दिया और इन सभी खबरों को अफवाह बताया. 

 इंटरव्यू में उन्होंने कहा, मेरे पास 10 क्या मेरे पास 1 करोड़ भी नहीं है. मेरे बैंक अकाउंट सील किए गए हैं. सरकार ने. आपको मालूम नहीं है मैं किस तरह से रह रही हूं. ये आंसू ऐसे नहीं आ रहे हैं. मैंने काफी त्याग किया है. मेरे बैंक अकाउंट सीज हैं. सब सीज है. मेरे पास पैसे नहीं है. ये किसी से उधार लेके 2 लाख गुरू भेट देनी पड़ती है. वो भेट मैंने दी है. 

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट अनुसार, ममता कुलकर्णी ने यह भी बताया कि उनके तीन अपार्टमेंट खराब हालत में हैं. दीमकों लग गए हैं और फाइनेंशियल संघर्षों के कारण 23 साल में खोले नहीं गए हैं. आगे उन्होंने यह भी दावा किया कि एक सीबीआई अधिकारी ने पदोन्नति के लिए उनका नाम एक मामले में जोड़ा लेकिन बाद में उन्हें उनके पद से हटा दिया गया. उच्च न्यायालय ने अंततः मामले को खारिज कर दिया. 

ममता कुलकर्णी के डेब्यू की बात करें तो उन्होंने 1991 में शोभा चंद्रशेखर द्वारा डायरेक्ट की गई तमिल फिल्म नानबरगल से डेब्यू किया. इस फिल्म का हिंदी रीमेक बनाया गया, जो कि एक्ट्रेस का बॉलीवुड डेब्यू बना. उनकी टॉप 5 फिल्में तिरंगा, करण अर्जुन, कभी तुम्हें तुम कभी तुम, आशिक अवारा और बाजी हैं. जबकि ममता की आखिरी रिलीज बॉलीवुड  फिल्म साल 2002 में आई ‘कभी तुम कभी हम’ थी। वहीं आखिरी फिल्म 2003 में आई बंगाली फिल्म शेश बोंगसोधर में नजर आईं. 

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp