बेंगलुरु की सड़कों पर दौड़ती दिखी एक पहिए वाली साइकिल, वीडियो देख लोगों का झन्नाया दिमाग
March 3, 2025 | by Deshvidesh News

Bengaluru Ek Pahiye Waali Cycle Ka Video: भारत का आईटी कैपिटल कहे जाने वाला…बेंगलुरु एक हाईटेक सिटी है, जिसके वायरल वीडियो आए दिन सोशल मीडिया पर बवाल काटते रहते हैं. यूं तो बेंगलुरु की सड़कों पर अक्सर ट्रैफिक जाम देखने को मिलता रहता है, लेकिन हाल ही में एक शख्स ने इस समस्या का भी अनोखा हल खोज निकाला है, जिसका वीडियो इन दिनों धड़ल्ले से वायरल हो रहा है. वीडियो में एक शख्स यूनिसाइकिल (एक पहिए वाली साइकिल) चलाते हुए ट्रैफिक से बचने की कोशिश करता नजर आ रहा है. हालांकि, वायरल हो रहे इस वीडियो ने सोशल मीडिया को दो हिस्सों में बांट दिया है. इस वीडियो को देखने के बाद कुछ लोग इसे नया इनोवेशन बता रहे हैं, तो कुछ इसे खतरनाक स्टंट करार दे रहे हैं.
बेंगलुरु के ORR पर दिखा अनोखा नज़ारा (Bengaluru Unicycle Viral Video)
इंस्टाग्राम पर इस वीडियो के “Bengaluru Visuals” नाम के पेज से शेयर किया गया है. वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, “क्या यह बेंगलुरु के सफर का भविष्य है या फिर एक खतरनाक कदम?” वीडियो में पीठ पर एक बैग लटकाए शख्स बेंगलुरु के आउटर रिंग रोड (ORR) पर यूनिसाइकिल चलाते हुए नजर आ रहा है. वीडियो देख चुके कुछ लोग पूछ रहे हैं कि, क्या यह ट्रैफिक की समस्या से बचने का नया तरीका है या फिर बेवजह जोखिम उठाने की कोशिश?
यहां देखें वीडियो
लोगों ने इस तरह किया रिएक्ट (Bengaluru man rides unicycle through traffic)
वीडियो देख चुके एक यूजर ने लिखा, हर नई चीज़ जोखिम के साथ आती है, यह भी एक नया आविष्कार हो सकता है. कुछ लोगों ने इसे एक नया प्रयोग बताया, तो कुछ ने इसे स्टंट और पब्लिसिटी स्टंट बताया. दूसरे यूजर ने लिखा, बिल्कुल बकवास….यह सिर्फ फेम पाने का तरीका है, न कि कोई ट्रैफिक सॉल्यूशन. तीसरे यूजर ने लिखा, भाई, यह यूनिसाइकिल कहां मिलती है? अमेज़न, फ्लिपकार्ट या मीशो? फिलहाल, यह वीडियो इंटरनेट पर चर्चा का विषय बना हुआ है, और लोग इसे लेकर मिली-जुली प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
ये भी देखें:-आसमान से हुई नोटों की बारिश
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
अवैध प्रवासी भारतीयों को लेकर अमृतसर पहुंचा अमेरिकी विमान, जानें किस राज्य से कितने लोग
February 5, 2025 | by Deshvidesh News
रात के समय क्यों खाना चाहिए लाइट खाना- एक्सपर्ट से जानें वैज्ञानिक कारण
February 12, 2025 | by Deshvidesh News
ट्रंप शपथग्रहण के बाद ले सकते हैं ये 5 बड़े फैसले, दुनिया को चौंकाएंगे
January 20, 2025 | by Deshvidesh News