सैफ अली खान के अटैक के बाद पहली बार दिखे तैमूर और जेह अली खान, पापा को मिलने पहुंचे अस्पताल का वीडियो आया सामने
January 19, 2025 | by Deshvidesh News

बांद्रा स्थित घर में हुए हमले के बाद सैफ अली खान मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती हैं. उनका हालचाल जानने के लिए बेटी सारा अली खान, बहन सोहा अली खान समेत अन्य फिल्मी सितारे अस्पताल के बाहर स्पॉट होते हुए नजर आ रहे हैं. इसी बीच जेह और तैमूर अली खान को हादसे के बाद पहली बार स्पॉट किया गया, पिता सैफ अली खान से मिलने मां करीना कपूर के साथ अस्पताल पहुंचते दिखे. वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर फैंस रिएक्शन देते नजर आ रहे हैं और कह रहे हैं कि उन्हें अकेला छोड़ दें.
जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि नैनी इलियमा फिलिप के अनुसार, बुधवार रात करीब 11 बजे जेह को सुलाने के बाद करीब 2 बजे फिलिप की नींद खुली और उसने देखा कि बाथरूम की लाइट जल रही है और दरवाजा थोड़ा खुला है. शुरू में उसे लगा कि करीना कपूर बच्चे को देखने आई हैं, लेकिन जल्द ही उसे लगा कि कुछ संदिग्ध है. उसने देखा कि टोपी पहने एक आदमी बाथरूम से निकलकर जेह के बेड की ओर बढ़ रहा था. वहीं जब मैंने उसे रोकने की कोशिश की तो उसने चुप होने का इशारा दिया. वहीं 1 करोड़ की भी मांग की.
जबकि मामले को लेकर करीना कपूर ने भी पुलिस के सामने अपना बयान दर्ज कराया, जिसमें उन्होंने कहा कि जैसे ही हमला हुआ, उन्होंने अपने बच्चों तैमूर, जेह और उनके नौकर को सुरक्षा के लिए 12वीं मंजिल पर भेज दिया. करीना कपूर ने बताया कि हमलावर ने उनके घर से कुछ भी नहीं चुराया. अभिनेत्री ने कहा कि वह बेहद आक्रामक था और उसने बार-बार सैफ को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की, जबकि उसने बहादुरी से खुद का बचाव करने का प्रयास किया. हमले के बाद, करीना कपूर को उनकी बहन करिश्मा कपूर के घर ले जाया गया, ताकि उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
BSP की बड़ी बैठक… आकाश के बाद अब ईशान पर फैसला कर सकती हैं मायावती
March 2, 2025 | by Deshvidesh News
चूल्हे पर रात में छोले पकने के बाद जलते रहे, नींद में डूबे दो युवक ‘मौत की नींद’ सो गए
January 12, 2025 | by Deshvidesh News
रोज़ वैली चिट फंड घोटाले में आरोप तय, जानिए क्या है ये मामला
January 16, 2025 | by Deshvidesh News