Desh Videsh News – Breaking News, Politics, Business & Sports Updates

बूथ की ताकत बीजेपी को जीत दिलाएगी: PM मोदी ने कार्यकर्ताओं को दिया जीत का मंत्र 

January 22, 2025 | by Deshvidesh News

बूथ की ताकत बीजेपी को जीत दिलाएगी: PM मोदी ने कार्यकर्ताओं को दिया जीत का मंत्र

बीजेपी का मेरा बूथ सबसे मजबूत कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाली मां हर चीज को समझती है. मतदाता दूध का दूध और पानी का पानी अच्छे से समझते हैं. दिल्ली वाले, आप की आपदा और उनके झूठ और उनके फरेब से अब ऊब चुके हैं. पहले कांग्रेस ने और आप ने दिल्ली के लोगों से बहुत विश्वासघात किया है. 

पीएम मोदी के संबोधन की अहम बातें

  • आपदा वाले हर दिन नई घोषणाएं इसलिए कर रहे हैं क्योंकि वो घबराए हुए हैं. उन्हें रोज नई खबर मिल रही है कि ये इलाका गया, ये कॉलोनी गई, ये क्षेत्र गया और वो इससे डर कर रोज नई घोषणा कर रहे हैं. 
  • पिछले 10 सालों में कई बार झुग्गी-बस्ती वालों को घर देने का वादा करने के बाद भी आपदा सरकार ने आजतक घर नहीं बनाएं और उनकी कोई मदद नहीं की. 
  • आपदा सरकार ने हमारे द्वारा बनाए गए 50 हजार घर भी आवांटित नहीं किए हैं. उन्हें ये घर केवल आप तक पहुंचाने थे. उन्हें केवल कागज देने थे लेकिन वो भी आप की सरकार नहीं कर पाई. 
  • आपदा सरकार का पूरा ध्यान शीशमहल बनाने पर था और इसलिए दिल्लीवासियों की परेशानी उन्हें नहीं दिखाई दी. दिल्ली के लोगों को पानी के लिए तरसाकर उन्होंने सारा पैसा शीशमहल बनाने में लगा दिया. 
  • पीएम मोदी ने कहा, “मैं दिल्ली वालों को विश्वास दिला सकता हूं कि बीजेपी की सरकार आते ही घर-घर तक पीने का पानी पहुंचाने का अभियान चलाएंगे. आपदा वालों ने दिल्ली की हेल्थ सर्विस को भी बरबाद कर दिया है और उसमें भी घोटाला किया है”.
  • आयुष्मान योजना लागू करने के लिए बीजेपी सरकार, आपदा वालों को कब से बोल रही है लेकिन इसमें भी उन्हें परेशानी हो रही है. अगर आप व्यापार के लिए या फिर पढ़ने के लिए गए हैं, कहीं कोई मुसीबत आ गई तो वहां भी आपको मुफ्त इलाज मिलेगा लेकिन आपदा वाले यहां आयुष्मान योजना लागू नहीं होने देते हैं. 

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp