Desh Videsh News – Breaking News, Politics, Business & Sports Updates

बीच में रुक गई रोलर कोस्टर राइड, हवा में आधा घंटा लटके रहे लोग, देखें वायरल Video 

January 21, 2025 | by Deshvidesh News

बीच में रुक गई रोलर कोस्टर राइड, हवा में आधा घंटा लटके रहे लोग, देखें वायरल Video

Amusement Park Ride Incident: अम्यूजमेंट पार्क से आए दिन चौंकाने वाले मामले सामने आ रहे हैं, जिसमें होने वाली बड़ी-बड़ी घटना से लोग सहम रहे हैं. अब हैदराबाद में लगे नुमाइश के मेले से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां रोलर कोस्टर पर झूल रहे लोगों की सांसें उस वक्त हलक में अटक गई, जब वह आधा घंटे तक हवा में उल्टे लटके रहे. यह मामला बीती 16 जनवरी का है और इस घटना के कई वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं. आइए जानते हैं आखिर क्या है पूरा मामला.

अम्यूजमेंट पार्क में हुआ बड़ा हादसा (Amusement Park Ride Incident)
दरअसल, हैदराबाद में हर साल की तरह इस साल भी नुमाइश का मेला लगा है. यहां आने वाले लोग रोलर कोस्टर राइड का भी मजा ले रहे हैं. वहीं, एक रोलर कोस्टर राइड पर लोगों को अपने जीवन में ऐसा डरावना अनुभव भी होगा उन्होंने कभी सोचा भी नहीं होगा. यहां, रोलर कोस्टर राइड  में अचानक खराबी आ गई और इसमें बैठे लोग आधे घंटे तक उल्टे हवा में लटके रहे. कहा जा रहा है कि ट्रायल के दौरान राइड की बैटरी खराब होने पर वह रुक गई और फिर टेक्नीशियन ने तुरंत राइड पर चढ़कर इसे ठीक किया. वहीं, दूसरी तरफ राइड पर उल्टे लटके लोग का बुरा हाल हो रहा था. सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो को देखने वालों की भी सिट्टी-पिट्टी गुल हो रही है. इस हादसे पर लोगों के क्या कमेंट्स आइए पढ़ते हैं.

यहां देखें Video

हादसे पर लोगों ने दी हिदायत (Amusement Park Ride In Hyderabad)
इस दिल दहला देने वाले वीडियो पर एक शख्स ने लिखा है, ‘इसे तुरंत बैन कर देना चाहिए, वो इसे बिना उचित मेंटेनेंस के चला रहे हैं. दूसरे यूजर ने लिखा है, ‘भारत में रोलर कोस्टर राइडिंग ना ही करें तो अच्छा है कि क्योंकि टेक्नोलॉजी के मामले में देश बहुत पीछे है, इसलिए अपनी जान जोखिम में मत डालें’. इस हादसे पर लोग ऐसे ही हिदायत दे रहे हैं. वहीं, नुमाइश मेले के सचिव सुरेंद्र रेड्डी ने बताया है, ‘बैटरी के अचानक बंद होने की वजह से यह हादसा हुआ है, लेकिन उन्होंने इस बात पर हामी नहीं भरी कि राइड पर लोग आधे घंटे तक उल्टे लटक रहे थे. उन्होंने कहा कि इस समस्या को सुलझा लिया गया है और राइड आधा घंटे तक नहीं बल्कि 5 मिनट तक रुकी थी.

ये Video भी देखें:

 

 

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp