बिहार : ATM में ठगी करने वाले गिरोह का शातिर सदस्य गिरफ्तार, मशीन में प्लेट लगाकर रोकता था नकदी की निकासी
February 10, 2025 | by Deshvidesh News

बिहार के मुजफ्फरपुर में एटीएम का नया स्कैम सामने आया है. यहां पर एक गैंग पैसे निकालने की जगह पर प्लेट में फेविकोल लगाकर फंसा देते थे, जिससे पैसे उसमें ही चिपक जाते थे और इस वजह से बाहर निकालते वक्त बाहर नहीं निकलते थे. हालांकि, जैसे ही इस स्कैम को अंजाम देने वाले अपराधी के बारे में पता चला, वैसे ही भीड़ ने उसे दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. जानकारी के मुताबिक यह घटना मुजफ्फरपुर के सिकंदरपुर स्थित एसबीआई के एटीएम की है. आरोपी अपने मामा के साथ मिलकर दो दर्जन से अधिक वारदातों को अंजाम दे चुका है.
मुजफ्फरपुर में एटीएम मशीन में प्लेट फंसा कर रूपया उड़ने वाले गैंग का साथी रोहित लोगों के हत्या चढ़ गया. सिकंदरपुर चौक के पास स्थानीय लोगों ने उसे मौके पर दबोच लिया. इसके बाद लोगों ने उसकी जमकर पिटाई की. लोगों ने दौड़ा दौड़ा कर आरोपी को पीटा. घटना की सूचना मिलने के बाद सिकंदरपुर व नगर थाने के पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को भीड़ से छुड़ाकर थाने ले गई. वहीं उसके दो साथी मौके से फरार हो गए. धराये अपराधी के निशानदेही पर पुलिस फरार अपराधियों की तलाश कर रही है. रोहित के पास से पुलिस ने दो एटीएम कार्ड, एक प्लेट और कई अन्य सामान बरामद किया है. पुलिस पूछताछ में रोहित ने कई अपराधियों का नाम बताया है.
जानकारी के अनुसार एक हफ्ते पहले सिकंदरपुर चौक स्थित एचडीएफसी एटीएम में चिप फंसा कर कारोबारी आकाश कुमार के भाई के खाते से 50000 के निकासी कर ली थी. इसके बाद आसपास के दुकानदार काफी सक्रिय थे. सिकंदरपुर चौक स्थित एसबीआई के एटीएम में घुसा फिर एटीएम के अंदर मशीन से छेड़छाड़ करने लगा जिस जगह से कैश निकलता है वहां पर सनमाइका का चिप लगा दिया. इस बीच एक व्यक्ति एटीएम से पैसा निकासी करने पहुंचा. उसने डेबिट कार्ड लगा रूपया निकालने के लिए पिन डाला मशीन में रुपए की गिनती भी हुई लेकिन बाहर नहीं निकले. यह सब देख रहे एटीएम में पहले से मौजूद फ्रॉड ने मदद का झांसा दिया. बोला कि एटीएम का सर्वर डाउन है. जब संदेह हुआ तो पैसे निकालने आए शख्स ने शोर मचाया.
इस बीच स्थानीय लोग भी जुट गए. लोगों ने आरोपी युवक को पकड़ कर जमकर पिटा. वहीं मौका मिलते ही आरोपित के दो साथी फरार हो गए. सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझा बुझा कर शांत कराया और आरोपी को गिरफ्तार कर थाने ले आई. गिरफ्तार रोहित ने पुलिस को बताया कि एटीएम मशीन के रुपए के निकासी वाली जगह पर प्लाई का प्लेट फेवी क्विक से चिपका देता था इससे निकासी के दौरान लोगों के रुपए बाहर नहीं आते थे. वहीं निकासी के लिए आए लोगों को खाली हाथ जाने के बाद वह प्लेट हटा रुपए निकाल कर फरार हो जाता था.
सिकंदरपुर चौक और कंपनी बाग सहित विभिन्न एटीएम के रुपए फ्रॉड के एक दर्जन से अधिक मामले में संलिप्ता स्वीकार की है. उसने पुलिस को बताया कि दो माह पूर्व तक वह घर के पास बाइक मैकेनिक का काम करता था. उसके फरार मामा ने उसे गैंग में शामिल किया. सुबह में सभी शहर आते वारदात को अंजाम देते थे. पकड़े गए रोहित का मामा गिरोह का मास्टरमाइंड है. दोनों मामा भांजे की जोड़ी ने मिलकर गिरोह में 25 से अधिक लड़के को शामिल किया है. उसकी मदद से मुजफ्फरपुर समेत उत्तर बिहार के कई जिलों में वारदात को अंजाम देता है.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
UPSC CMS 2025 रजिस्ट्रेशन शुरू, डॉक्टरों के लिए 705 पदों पर भर्ती, 32 वर्ष से कम उम्र, अन्य डिटेल
February 21, 2025 | by Deshvidesh News
कर्नाटक और महाराष्ट्र के बीच बस सेवाएं फिलहाल निलंबित, जानिए क्या है मामला
February 23, 2025 | by Deshvidesh News
फिर बंधकों को रिहा करेगा हमास, इजरायल भी छोड़ेगा 600 फिलिस्तीनी कैदी
February 22, 2025 | by Deshvidesh News