बिहार के बेतिया में 6 लोगों की संदिग्ध मौत, क्या शराब बनी मौत की वजह; जांच जारी
January 20, 2025 | by Deshvidesh News

बिहार के बेतिया में मठिया गांव में 6 लोगों की हुई संदिग्ध मौत से मातम पसरा हुआ है. संदिग्ध मौतों के मामले में देर रात एसपी और डीएम ने गांव का दौरा किया. जहां अधिकारियों ने ग्रामीणों से मौत के कारणों की जानकारी ली. प्रशासन की ओर से एक विशेष जांच टीम का गठन किया गया है जो आसपास के गांवों में भी घटना से जुड़े मामलों की जांच करेगी. टीम में उत्पाद अधीक्षक को भी शामिल किया गया, जो कि शराब बिक्री और निर्माण से जुड़े ठिकानों की भी जांच करेंगे. पुलिस ने मौत की पुष्टि नहीं की है.
क्या जहरीली शराब बनी मौत की वजह
इससे पहले अधिकारी ने बताया कि पुलिस को मौतों के बारे में रविवार को पता चला, हालांकि पहली मौत चार दिन पहले हुई थी और शवों का अंतिम संस्कार पहले ही किया जा चुका था. जिला पुलिस अधीक्षक (एसपी) शौर्य सुमन ने बताया कि सभी मौतें लौरिया थाना क्षेत्र में हुई हैं. स्थानीय लोगों ने मौतों के लिए जहरीली शराब को जिम्मेदार ठहराया, लेकिन एसपी ने कहा कि दो व्यक्तियों की मौतों के पीछे की वजह शराब नहीं थी.
पुलिस अधिकारी ने क्या कुछ बताया
सुमन ने बताया कि एक व्यक्ति को एक ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी थी, जबकि दूसरे को लकवा मार गया था. सुमन ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘पहली मौत 15 जनवरी को हुई थी, हालांकि हमें घटना के बारे में बाद में पता चला. शेष पांच मौतों का कारण स्पष्ट नहीं है, क्योंकि पुलिस को सूचित किए जाने से पहले ही शवों का अंतिम संस्कार कर दिया गया था. हमने मौतों के कारणों का पता लगाने के लिए एक जांच टीम का गठन किया है.”
पश्चिम चंपारण के उप विकास आयुक्त (डीडीसी) सुमित कुमार ने कहा कि मौतों के कारणों का पता लगाना मुश्किल है क्योंकि सभी शवों का अंतिम संस्कार कर दिया गया है. कुमार ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘जांच टीम को 24 घंटे के भीतर अपनी रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया गया है.” उन्होंने बताया कि टीम पिछले तीन-चार दिनों में लौरिया में मरने वालों की पहचान का पता लगाएगी. मृतकों में से एक के परिजन ने बताया, ‘‘मेरे भाई प्रदीप ने अपने दोस्त मनीष के साथ शराब पी थी. दोनों की मौत हो गई.”
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
न्यूट्रिशनिष्ट ने की ब्रोकली और क्रूसिफेरस सब्जियों की पावर का खुलासा, आप भी नहीं जानते होंगे ये अनसुने फैक्ट्स!
January 9, 2025 | by Deshvidesh News
‘आप’ का 10 साल का भ्रष्टाचार खत्म, BJP सभी वादे पूरे करेगी : दिल्ली के मंत्री
February 21, 2025 | by Deshvidesh News
केंद्र ने पीएम-आशा योजना को 2025-26 तक जारी रखने की मंजूरी दी
February 18, 2025 | by Deshvidesh News