डिजीयात्रा के यूजर्स की संख्या 1 करोड़ के पार, जानें क्या है DigiYatra और कैसे आपके हवाई सफर को बनाएगा आसान
February 5, 2025 | by Deshvidesh News

अगर आप हवाई यात्रा करते हैं तो एयरपोर्ट पर बोर्डिंग और सिक्योरिटी चेकिंग में लगने वाले समय से जरूर परेशान होते होंगे. आमतौर पर, इन प्रक्रियाओं में 1 से 1.5 घंटे तक लग जाता है. लेकिन सरकार एक नई टेक्नोलॉजी लेकर आई है, जिससे आपका यह समय काफी बच सकता है. इस टेक्नोलॉजी का नाम है डिजीयात्रा (DigiYatra).
क्या है डिजीयात्रा (Digi Yatra)?
डिजीयात्रा एक खास टेक्नोलॉजी है, जो एयरपोर्ट पर चेक-इन और बोर्डिंग की प्रक्रिया को बेहद तेज और आसान बना देती है. इस टेक्नोलॉजी में यात्री का चेहरा ही उसकी पहचान होगा, जो आईडी प्रूफ और बोर्डिंग पास की जगह काम करेगा. यानी अब आपको अलग से कोई दस्तावेज दिखाने की जरूरत नहीं होगी.
कब लॉन्च हुआ DigiYatra ऐप?
नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने 1 दिसंबर 2022 को डिजीयात्रा ऐप की शुरुआत की थी. इस ऐप की मदद से यात्री बिना बोर्डिंग पास और आईडी प्रूफ के सिर्फ फेस रिकग्निशन से एयरपोर्ट में एंट्री कर सकते हैं.
डिजीयात्रा क्यों शुरू किया गया?
- हवाई यात्रियों को तेज, सुरक्षित और संपर्क रहित अनुभव देने के लिए.
- बोर्डिंग प्रक्रिया को तेज करने और लंबी कतारों से छुटकारा दिलाने के लिए.
- यात्रियों की पहचान को ऑटोमैटिक और सुरक्षित तरीके से वेरिफाई करने के लिए.
- एयरपोर्ट पर सुरक्षा को और ज्यादा मजबूत करने के लिए, क्योंकि यह केवल असली यात्री को ही टर्मिनल में एंट्री देगा.
1 करोड़ यूजर्स का आंकड़ा पार, हर दिन 30,000 नए डाउनलोड
डिजीयात्रा ने हाल ही में 1 करोड़ यूजर्स का आंकड़ा पार कर लिया है. इस प्लेटफॉर्म को हर दिन करीब 30,000 लोग डाउनलोड कर रहे हैं, जो इस टेक्नोलॉजी की बढ़ती लोकप्रियता को दर्शाता है. डिजीयात्रा सेल्फ सोवेरन आइडेंटिटी (SSI) सिस्टम पर काम करता है, जिसमें यात्री के चेहरे की बायोमेट्रिक तकनीक का इस्तेमाल किया जाता है. इससे एयरपोर्ट पर पूरी प्रक्रिया संपर्क रहित और सुरक्षित बनती है.
डिजीयात्रा फाउंडेशन के सीईओ सुरेश खड़कभवी ने कहा, “1 करोड़ यूजर्स का आंकड़ा हमारे प्लेटफॉर्म पर यात्रियों के भरोसे को दिखाता है. हमारा लक्ष्य है कि आने वाले समय में हम और नए इनोवेशन करें और यात्रियों को ज्यादा अच्छा अनुभव दें.” उन्होंने यह भी बताया कि डिजीयात्रा को अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में भी लाने के लिए इंटरनेशनल एयर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन (IATA) से साझेदारी की जा रही है, जिससे 2025 में इसका और ज्यादा विस्तार होगा.
डी-केवाईसी (D-KYC) क्या है?
डिजीयात्रा ने अक्टूबर 2024 में D-KYC (अपने ग्राहक को न जानें) अभियान शुरू किया था. इसका मकसद यूजर्स की गोपनीयता और डेटा सुरक्षा को मजबूत करना है. इस पहल के तहत, डिजीयात्रा बिना यात्रियों का निजी डेटा एक्सेस किए सुरक्षित यात्रा अनुभव देने पर जोर देता है.
भारत के 24 एयरपोर्ट पर उपलब्ध, जल्द होगा इंटरनेशनल एक्सपैंशन
- डिजीयात्रा फिलहाल भारत के 24 एयरपोर्ट्स पर उपलब्ध है.
- अब तक इस टेक्नोलॉजी की मदद से 4.5 करोड़ से ज्यादा यात्राएं पूरी हो चुकी हैं.
- 2025 में डिजीयात्रा का एक अंतरराष्ट्रीय पायलट प्रोजेक्ट भी शुरू किया जाएगा, जिससे विदेशी यात्री भी इस सिस्टम का लाभ उठा सकें.
- यह प्लेटफॉर्म 22 भारतीय भाषाओं को भी सपोर्ट करेगा, ताकि हर यात्री अपनी पसंद की भाषा में एयरपोर्ट प्रक्रिया समझ सके.
कैसे करें DigiYatra ऐप का इस्तेमाल?
1. DigiYatra ऐप डाउनलोड करें (Google Play Store / Apple App Store).
2. अपनी आधार कार्ड डीटेल्स और मोबाइल नंबर से रजिस्टर करें.
3. अपनी फोटो अपलोड करें और फ्लाइट डीटेल्स जोड़ें.
4. एयरपोर्ट पर डिजीयात्रा गेट पर जाएं और फेस स्कैन कर एंट्री लें.
डिजीयात्रा से क्या फायदे होंगे?
- लंबी लाइनों से छुटकारा – सिक्योरिटी और बोर्डिंग में समय बचेगा.
- पेपरलेस ट्रैवल – कोई डॉक्यूमेंट नहीं दिखाना पड़ेगा.
- ज्यादा सुरक्षा – केवल सही यात्री ही टर्मिनल में एंटर कर पाएंगे.
- कॉन्टैक्टलेस प्रोसेस प्रक्रिया – हेल्थ से जुड़े रिस्क कम होंगे.
डिजीयात्रा ने भारत में हवाई यात्रा को तेज, सुरक्षित और सुविधाजनक बनाने में बड़ा कदम उठाया है. 1 करोड़ यूजर्स के साथ यह भारत में एक बड़ी डिजिटल सफलता बन चुका है. आने वाले समय में इसका अंतरराष्ट्रीय विस्तार और ज्यादा भाषाओं का सपोर्ट इसे और बेहतर बनाएगा. अगर आप भी हवाई यात्रा करते हैं, तो डिजीयात्रा ऐप जरूर आजमाएं और बिना किसी झंझट के सफर का आनंद लें.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
हमले के बाद तैमूर ने सैफ से पूछा, क्या आप मरने वाले हैं ? सैफ अली खान ने पहली बार बताया उस रात क्या-क्या हुआ
February 10, 2025 | by Deshvidesh News
मैरी कॉम का नया लुक देख पहचान नहीं पाएंगे आप, हेयर स्टाइल चेंज होते ही बदल गई पूरी पर्सनैलिटी
February 4, 2025 | by Deshvidesh News
Bihar Election Results 2024 Live: वैशाली में लोजपा (रामविलास) की प्रत्याशी वीणा देवी ने लहराया जीत का परचम
February 14, 2025 | by Deshvidesh News