बिहार के बाहुबली नेता अनंत सिंह पर ताबड़तोड़ फायरिंग, बाल-बाल बचे; जानिए किस गैंग ने किया हमला
January 22, 2025 | by Deshvidesh News

बिहार के बाहुबली नेता व पूर्व विधायक अनंत कुमार सिंह पर जमकर फायरिंग हुई है. यह फायरिंग मोकामा प्रखंड के नौरंगा-जलालपुर गांव में हुई है. जानकारी के मुताबिक, अनंत कुमार सिंह पर कुख्यात अपराधी सोनू-मोनू गैंग ने जमकर फायरिंग की है. इस फायरिंग में मोकामा के पूर्व विधायक बाल-बाल बच गए. घटना के बाद नौरंगा गांव को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है.
घटना के बाद बाढ़ डीएसपी मौके पर कैंप कर रहे हैं. बताया जाता है कि सोनू-मोनू गैंग ने गांव के एक परिवार को जमकर पीटा और घर से बाहर कर ताला जड़ दिया.इस मामले की सूचना पाकर अनंत सिंह गैंगस्टर के घर जा धमके. अनंत सिंह को घर पर देख दोनों भाई फायरिंग करते हुए भाग खड़ा हुआ. इस गोलीबारी में छोटे सरकार बाल-बाल बच गए हैं. इस घटना के बाद प्रशासन अलर्ट है.
एएसपी का दावा है कि पूर्व विधायक आनंद सिंह और उनके समर्थकों ने एक संपत्ति पर अवैध कब्जा करने के लिए उक्त स्थान पर फायरिंग की. एएसपी ने बताया कि इस मामले पर जांच जारी है, उन्होंने कहा है कि इस मामले में जो भी दोषी होगा, उस पर कार्रवाई की जाएगी.
बाढ़ डीएसपी राकेश कुमार ने सोनू- मोनू के घर पर ही फायरिंग की बात स्वीकार की. पुलिस ने मौके से तीन खोखा भी बरामद किया है. इस गोलीबारी में छोटे सरकार भी बाल- बाल बच गए हैं.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
Kaushaljis vs Kaushal Review: नई पीढ़ी और पेरेंट्स की टूटे सपनों की आकांक्षा को दिखाती ये फिल्म, पढ़ें रिव्यू
February 22, 2025 | by Deshvidesh News
Delhi Election Result: क्या आम आदमी पार्टी बचा पाएगी ओखला का किला?
February 8, 2025 | by Deshvidesh News
तिरुपति में बीमार महिला के लिए जैसे ही खुला गेट, भागने लगे लोग और एक-दूसरे के ऊपर चढ़े, पढ़ें भगदड़ के पीछे की कहानी
January 9, 2025 | by Deshvidesh News