बिना पल्लू वाली साड़ी हीरोइनों के बीच है हिट, अब आपको भी नहीं होगा साड़ी संभालने का झंझट, यूं करें स्टाइल
February 13, 2025 | by Deshvidesh News
Saree Bossy Look: आज के समय में आउटफिट को थोड़ा मिक्समैच पहनने का ट्रेंड शुरू हो गया है. सूट से लेकर साड़ी तक हर ट्रेडिशनल आउटफिट (Traditional Outfit Idea) को अब फ्यूजन (Fusion Saree) करके पहनना शुरू हो गया है. महिलाओं ने अपने कंफर्ट के हिसाब से कपड़ों में थोड़ा ट्विस्ट करना शुरू कर दिया है. ऐसा ही साड़ियों के साथ भी किया है. साड़ी के पल्ले को फैलाकर लेने की जगह उसे पिन करके सेट कर देती हैं और उसे किसी चीज के साथ कैरी करती हैं जो बॉसी लुक भी लगता है. आज हम आपको बॉलीवुड एक्ट्रेसेस (Bollwood Actress Saree Look) के ऐसे ही लुक के बारे में बताते हैं जिनसे आप इंस्पिरेशन ले सकती हैं.
डायना पेंटी
डायना पेंटी हमेशा अपने लुक्स से फैंस को इंप्रेस कर देती हैं. उनके लुक फैंस को बहुत पसंद आते हैं. डायना ने अपनी साड़ी को इस तरह कैरी किया था. जिसमें वो बहुत ही ज्यादा खूबसूरत लग रही हैं. उन्होंने ऑफ व्हाइट कलर की साड़ी पहनी है. इसमें उन्होंने अपने पल्लू को प्लेट करके कंधे पर पिनअप किया हुआ है. इसके साथ उन्होंने एक ट्रेंच कोर्ट कैरी किया है जो उनके लुक को और निखार रहा है. इस तरह के लुक को आप किसी मीटिंग या फॉर्मल इवेंट में कैरी कर सकती हैं.
कीर्ति सुरेश
साउथ की स्टार कीर्ति सुरेश बॉलीवुड में भी कदम रख चुकी हैं. एक्ट्रेस की फैन फॉलोइंग बहुत तगड़ी है. उनके लुक फैंस के फेवरेट हैं. कीर्ति की तरह आप भी ये बॉसी लुक साड़ी कैरी कर सकती हैं. उन्होंने इस प्रिंटिड साड़ी को ब्लेजर और गुची की बेल्ट के साथ पेयरअप किया है. उन्होंने पल्ला कोट के ऊपर से पिनअप किया है. इसके साथ ही उन्होंने बन किया हुआ है.
करिश्मा कपूर
करिश्मा ने अपने लुक को एक नया ट्विस्ट दिया है. उन्होंने पल्ले को पिनअप करने की जगह स्कार्फ की तरह गले में लपेटा हुआ है. उन्होंने इस साड़ी को ब्राउन कलर के ब्लेजर और बेल्ट के साथ कैरी किया है. करिश्मा का ये लुक बहुत पसंद किया गया था. करिश्मा के बाद कई महिलाओं ने इस लुक को कॉपी किया था और वो बहुत प्यारी भी लगी थीं.
श्रद्धा कपूर
श्रद्धा कपूर का ये लुक किसी वेडिंग में भी कैरी किया जा सकता है. श्रद्धा इस लुक में बहुत सेक्सी लग रही हैं. उन्होंने ऑरेंज कलर की बनारसी साड़ी के साथ ब्लैक ब्लेजर कैरी किया है. इस लुक को उन्होंने रेड बोल्ड लिप्स्टिक से कंप्लीट किया है. श्रद्धा के इस लुक से उनके फैंस की नजरे ही नहीं हट रही हैं. सभी ने उनके इस लुक की खूब तारीफ की.
शिल्पा शेट्टी
शिल्पा शेट्टी का ये लुक सर्दियों के लिए एकदम परफेक्ट है. सर्दियों में साड़ी के साथ स्टाइल भी हो जाएगा और आप ठंड से भी बच जाएंगी. आप साड़ी के साथ ब्लाउज की जगह हाईनेक स्वेटर पहन सकती हैं. उसके साथ ऊपर से एक लॉन्ग कोट पहन सकती हैं. इससे आप ठंड से एकदम बच जाएंगी. शिल्पा का ये लुक बहुत क्लासी भी है. उनकी साड़ी की प्लेट्स बहुत अच्छे से बनाई गई हैं जो बहुत ही क्लियर नजर आ रही हैं.
मौनी रॉय
मौनी रॉय सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वो आए दिन अपने लुक के साथ कुछ न कुछ एक्सपेरिमेंट करती रहती हैं. उन्होंने अपनी साड़ी को व्हाइट शर्ट के साथ कैरी किया. इसके साथ उन्होंने ब्लैक कलर का ब्लेजर पहना हुआ है. उनका लुक खास इसलिए है क्योंकि उनके ब्लेजर और साड़ी का कपड़ा एक ही कलर और प्रिंट का है. इस लुक में मौनी ने गोल्डन कलर की टाई लगाई है. मौनी ने इस लुक को पोनी के साथ कंप्लीट किया है. मौनी इस साड़ी में बहुत ही सुंदर लग रही हैं.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
मदन तमांग हत्या केस : CBI ने हत्या के एक मामले में फरार आरोपी को बेंगलुरु से किया गिरफ्तार
February 6, 2025 | by Deshvidesh News
पहले कुंदरकी और अब मिल्कीपुर-दिल्ली… BJP की ‘जीत पर जीत’ के पीछे की इनसाइड स्टोरी
February 10, 2025 | by Deshvidesh News
Hug Day 2025: आज मनाया जा रहा है Hug Day यानी गले लगने का दिन, भेजिए किसी खास को यह प्यारभरे विशेज
February 12, 2025 | by Deshvidesh News