बॉलीवुड एक्ट्रेस ने शेयर की अपनी 10 साल पुरानी फोटो, बताया क्यों घटाया 30 किलो वजन, पहचान पाए क्या फैंस
January 18, 2025 | by Deshvidesh News

बॉलीवुड एक्ट्रेसेस अपनी फिटनेस जर्नी फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं. लेकिन हर कोई अपने वेट ट्रांसफॉर्मेशन की झलक फैंस को नहीं दिखाता. हालाकि बंदिश बैंडिट्स एक्ट्रेस श्रेया चौधरी इस मामले में अलग हैं. उन्होंने अपनी 10 साल पुरानी यानी टीनेज दिनों की तस्वीर फैंस के साथ शेयर की है, जो फैंस को इंस्पायर कर रही हैं. वहीं उन्होंने यह बताया कि तब से अब तक उन्होंने 30 किलो वजन घटाया है. अपने पोस्ट में शेयर की गई पहली फोटो टीनेज श्रेया हेल्दी नजर आ रही हैं. वहीं इसके बाद दूसरी फोटो में वह गोल्डन सीक्विन मिनी ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही हैं.
इन तस्वीरों के साथ एक्ट्रेस ने लंबा कैप्शन जोड़ा है. उन्होंने फिटनेस और स्वास्थ्य के साथ अपने संघर्ष पर प्यार बरसाने के लिए फैंस का शुक्रिया अदा किया और लाइफ का सबसे महत्वपूर्ण किस्सा शेयर किया. श्रेया चौधरी ने स्वीकार किया कि जब वह 19 साल की थीं, तब वह एक कठिन दौर से गुजर रही थीं. नेगेटिव सोच के कारण उनका वजन बढ़ गया. लेकिन, जब उन्हें स्लिप डिस्क जैसी बीमारी हुई, तो श्रेया को एहसास हुआ कि यह उनके लिए एक चेतावनी थी कि उन्हें वापस अपने शेप में आना चाहिए. वहीं उन्होंने यह भी बताया कि कैसे उन्होंने 30 किलो वजन कम किया.
इस पोस्ट के साथ उन्होंने लिखा, “मैं चांद को छूना चाहती थी और मुझे पता था कि मेरे अंदर सबकुछ बदलने की क्षमता है. मुझे इसमें कई महीने लगे लेकिन मैंने अपनी फिटनेस और सेहत पर ध्यान केंद्रित किया. जब मैं 21 साल की हुई, तब तक मेरा शरीर और दिमाग एक नए मोड पर आ चुका था. मैं धीरे-धीरे फिट होती गई, 30 किलो वजन कम किया और स्लिप डिस्क की समस्या फिर से नहीं हुई, जिसका मतलब था कि मैं बेफिक्र हो सकती थी और फिट होने पर ध्यान केंद्रित कर सकती थी. मैं अब अपने सबसे फिट रूप में हूं. स्लिप डिस्क वाली लड़की से अब मैं एक जानवर की तरह बॉक्सिंग कर सकती हूं. मैं डांस कर सकती हूं, शूटिंग के दौरान घंटों अपने दोनों पैरों पर खड़ी रह सकती हूं और जब भी जरूरत हो, सेट पर अपने शरीर को चरम सीमा तक ले जा सकती हूं.” कैप्शन में एक्ट्रेस ने लिखा, “मैंने खुद से कहा, मैं कभी हार नहीं मानूंगी.”
बता दें, श्रेया चौधरी डियर माया, कंडिशन अप्लाय, कमांडो, द अदर वे और आखिरी बार बंदिश बैंडिट्स के सीजन 2 में देखा गया था, जो फैंस के बीच काफी चर्चा में रहा था.
RELATED POSTS
View all