ममता बनर्जी को मिलनी चाहिए ‘इंडिया अलायंस’ की कमान… : TMC सांसद सौगत रॉय
February 25, 2025 | by Deshvidesh News

टीएमसी नेता और सांसद सौगत रॉय ने ‘इंडिया अलायंस’ के भविष्य, सीएजी रिपोर्ट और आरजी कर समेत कई मुद्दों को लेकर मंगलवार को आईएएनएस से खास बातचीत की. उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि ममता बनर्जी ‘अलायंस’ की कमान संभालें.
टीएमसी नेता और सांसद सौगत रॉय ने आईएएनएस से बातचीत करते हुए कहा, “हम चाहते हैं कि ममता बनर्जी ‘इंडिया अलायंस’ की कमान संभालें, लेकिन ऐसा होगा या नहीं, यह मैं नहीं कह सकता हूं.” दरअसल, ममता बनर्जी भी कह चुकी हैं कि वो इंडी अलायंस का नेतृत्व करने को तैयार हैं. हालांकि उनके इस बयान के बाद गठबंधन की ओर से कई पक्ष और विरोध में टिप्पणियां सामने आई थीं.
दिल्ली विधानसभा में पेश हुई कैग रिपोर्ट पर क्या बोले
वहीं, रॉय से जब दिल्ली विधानसभा में पेश हुई सीएजी रिपोर्ट को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, “सीएजी एक रिपोर्ट है और ऐसा सुनने में आया है कि केजरीवाल ने जो मुख्यमंत्री आवास बनाया है, उसमें कुछ अनियमितताएं हैं. एक घर बनाने में 36 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं, सीएजी रिपोर्ट देखने के बाद ही इस पर चर्चा होगी.” सौगत रॉय ने आरजी कर मामले के 6 महीने बाद भी पीड़िता का मृत्यु प्रमाण पत्र नहीं मिलने पर कहा, “यह कानूनी मामला है, मृत्यु प्रमाण पत्र पुलिस स्टेशन से मिलता है और अब तक तो मिल जाना चाहिए. मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है, लेकिन मृत्यु प्रमाण पत्र मिले या न मिले, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है.”
उन्होंने बंगाल में नशे में धुत बदमाशों से भागते समय हादसे का शिकार हुई युवती की मौत पर कहा, “यह एक दुखद घटना है, एक लड़की की जान चली गई. पता चला है कि दो कारें एक-दूसरे का पीछा कर रही थीं. पुलिस इसकी जांच कर रही है और जल्द ही सच्चाई सामने आएगी.” लेफ्ट और कांग्रेस ने इसका विरोध किया तो सपा ने उनकी इच्छा का सम्मान करने को कहा था वहीं शिवसेना यूबीटी ने कुछ स्पष्ट नहीं किया था.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
मौनी अमावस्या आज… संगम में डुबकी लगाने से पहले जानें ये जरूरी सुरक्षा नियम
January 29, 2025 | by Deshvidesh News
महाकुंभ में ‘महाजाम’ पर UP सरकार का ‘महाप्लान’, जानिए कैसा है अयोध्या-काशी का हाल
February 11, 2025 | by Deshvidesh News
JEE Main Result 2025: जेईई मेन सत्र 1 परीक्षा का परिणाम घोषित, 14 उम्मीदवारों को मिले 100 पर्सेंटाइल, कटऑफ, टॉपर लिस्ट यहां
February 11, 2025 | by Deshvidesh News