Desh Videsh News – Breaking News, Politics, Business & Sports Updates

ममता बनर्जी को मिलनी चाहिए ‘इंडिया अलायंस’ की कमान… : TMC सांसद सौगत रॉय 

February 25, 2025 | by Deshvidesh News

ममता बनर्जी को मिलनी चाहिए ‘इंडिया अलायंस’ की कमान… : TMC सांसद सौगत रॉय

टीएमसी नेता और सांसद सौगत रॉय ने ‘इंडिया अलायंस’ के भविष्य, सीएजी रिपोर्ट और आरजी कर समेत कई मुद्दों को लेकर मंगलवार को आईएएनएस से खास बातचीत की. उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि ममता बनर्जी ‘अलायंस’ की कमान संभालें.
टीएमसी नेता और सांसद सौगत रॉय ने आईएएनएस से बातचीत करते हुए कहा, “हम चाहते हैं कि ममता बनर्जी ‘इंडिया अलायंस’ की कमान संभालें, लेकिन ऐसा होगा या नहीं, यह मैं नहीं कह सकता हूं.” दरअसल, ममता बनर्जी भी कह चुकी हैं कि वो इंडी अलायंस का नेतृत्व करने को तैयार हैं. हालांकि उनके इस बयान के बाद गठबंधन की ओर से कई पक्ष और विरोध में टिप्पणियां सामने आई थीं.

दिल्ली विधानसभा में पेश हुई कैग रिपोर्ट पर क्या बोले

वहीं, रॉय से जब दिल्ली विधानसभा में पेश हुई सीएजी रिपोर्ट को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, “सीएजी एक रिपोर्ट है और ऐसा सुनने में आया है कि केजरीवाल ने जो मुख्यमंत्री आवास बनाया है, उसमें कुछ अनियमितताएं हैं. एक घर बनाने में 36 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं, सीएजी रिपोर्ट देखने के बाद ही इस पर चर्चा होगी.” सौगत रॉय ने आरजी कर मामले के 6 महीने बाद भी पीड़िता का मृत्यु प्रमाण पत्र नहीं मिलने पर कहा, “यह कानूनी मामला है, मृत्यु प्रमाण पत्र पुलिस स्टेशन से मिलता है और अब तक तो मिल जाना चाहिए. मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है, लेकिन मृत्यु प्रमाण पत्र मिले या न मिले, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है.”

उन्होंने बंगाल में नशे में धुत बदमाशों से भागते समय हादसे का शिकार हुई युवती की मौत पर कहा, “यह एक दुखद घटना है, एक लड़की की जान चली गई. पता चला है कि दो कारें एक-दूसरे का पीछा कर रही थीं. पुलिस इसकी जांच कर रही है और जल्द ही सच्चाई सामने आएगी.” लेफ्ट और कांग्रेस ने इसका विरोध किया तो सपा ने उनकी इच्छा का सम्मान करने को कहा था वहीं शिवसेना यूबीटी ने कुछ स्पष्ट नहीं किया था.
 

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp