Desh Videsh News – Breaking News, Politics, Business & Sports Updates

बजट 2522 करोड़ कलेक्शन 18970 करोड़, इस 3 घंटे की एक्शन फिल्म ने तोड़ दिए थे कई सारे रिकॉर्ड, आज भी है एवरग्रीन 

January 30, 2025 | by Deshvidesh News

बजट 2522 करोड़ कलेक्शन 18970 करोड़, इस 3 घंटे की एक्शन फिल्म ने तोड़ दिए थे कई सारे रिकॉर्ड, आज भी है एवरग्रीन

बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में हॉलीवुड फिल्में बॉलीवुड से बहुत आगे हैं. हॉलीवुड से हर साल हजारों फिल्में रिलीज हो रही हैं, जिसमें बड़े बैनर की फिल्में भारत में भी रिलीज होती हैं. हॉलीवुड फिल्में इंडियन बॉक्स ऑफिस पर भी खूब नोट छापती हैं. कुछ तो ऐसी फिल्में भी हैं, जिन्होंने कमाई के ऐसे-ऐसे रिकॉर्ड बनाए हैं, जिनका टूटना भी मुश्किल लगता है. इनमें से एक फिल्म ऐसी भी है, जिसने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर कमाई का ढेर लगा दिया था और आजतक इस फिल्म की कमाई का रिकॉर्ड का बॉलीवुड तो छोड़ो हॉलीवुड की भी कोई फिल्म नहीं तोड़ पाई है. आज भी लोग इस फिल्म को देखा पसंद करते हैं. आइए जानते हैं इस फिल्म के बारे में.

आखिर कौन सी है ये फिल्म?

भारत में हॉलीवुड फिल्में 100 से 200 करोड़ रुपये आसानी से कमा लेती हैं, लेकिन इस फिल्म की कमाई ने अलग ही ट्रेंड सेट कर दिया है. इस फिल्म ने भारत में 373 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था. इस फिल्म के कलेक्शन ने आमिर खान की फिल्म पीके, रजनीकांत की एक्शन ड्रामा फिल्म जेलर और थलापति विजय की फिल्म लियो की कमाई को भी पीछे छोड़ दिया था. दरअसल, हम बात कर रहे हैं साल 2019 में रिलीज हुई हॉलीवुड फिल्म ‘एवेंजर्स एंडगेम’ की, जो कि एक अमेरिकन सुपरहीरोज फिल्म है. यह फिल्म मार्वल के कॉमिक्स किरदारों पर बनी मास एक्शन-एडवेंचर फिल्म है.

वर्ल्डवाइड कमाई जान फटी रह जाएंगी आंखें

इस फिल्म के मेकर्स मार्वल स्टूडियोज है. यह फिल्म एवेंजर्स इनफिनिटी (20218) का सीक्वल है. एवेंजर्स एंडगेम मार्वल यूनिवर्स की 22वीं फिल्म है, जिसका निर्देशन एंथनी और जो रूसो ने किया था. एवेंजर्स एंडगेम में धांसू एक्शन, इफेक्ट्स और स्टोरी में इमोशन प्लॉट भी नजर आया था. फिल्म ना सिर्फ अमेरिका बल्कि पूरी दुनिया में पसंद की गई थी. फिल्म की स्टारकास्ट में आरयन मैन का किरदार (रॉबर्ट डाउनी जूनियर), कैप्टन अमेरिका ( क्रिस इवांस), हल्क (मार्क रफ्फालो),  थॉर (क्रिस हेम्सवर्थ), ब्लैक विडो ( स्कारलेट जोहानसन), हॉकआई (जेरेमी रेनर), वॉर मशीन (डॉन चीडल), एंटमैन (पॉल रूड), कैप्टन मार्वल ( ब्री लार्सन) और थानोस का रोल जोश ब्रोलिन ने निभाया था. फिल्म का बजट 2522 करोड़ रुपये था और फिल्म ने वर्ल्डवाइड 2.799 बिलियन डॉलर यानि 18 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन किया था.

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp