बच्चे ने गुस्से में दांतों की कर दी ऐसी गिनती, सुनकर घूम गया लोगों का दिमाग, Video देख हंसी रोक नहीं पाएंगे आप
January 29, 2025 | by Deshvidesh News

आज कल सोशल मीडिया पर हमे बच्चों की बहुत अलग-अलग तरीके की वीडियो देखने को मिलती रहती है, जहां वो बच्चों की डांस वीडियो हो या फिर उनकी फनी हरकतों की वीडियो, लोग इन्हें देखना बहुत पसंद करते हैं, कहीं लोगों को इन वीडियोज को देखकर बच्चो पर प्यार आता है, वहीं कई बार लोग इन्हें देखकर हंसते-हंसते लोट-पोट हो जाते है. ऐसा ही एक बच्चों का वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है, जिसे देख आप भी अपनी हंसी रोक नहीं पाएंगे.
वायरल वीडियो में आप देखेंगे की एक छोटा बच्चा अपने दोस्त के बारे में बात करते हुए बोलता है, की “ज़्यादा उछल रहा है ये, कभी-कभी तो मन करता है की मुक्का मारकर इसके 35 के 35 दांत तोड़ दूं” ये सुनकर उसके दूसरी तरफ खड़ी एक लड़की बोलती है की, 35 नहीं 32 दांत होते हैं, तो लड़का उसे कुछ ऐसा जवाब देता है की आप भी सुनकर अपनी हंसी रोक नहीं पाएंगे.
देखें Video:
ये वीडियो इंस्टग्राम पर @avonsandhu19 नाम के यूज़र ने पोस्ट की थी, जो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रही है, अब तक इसे 48.7 मिलियन लोग देख चुके है और 3 मिलियन से ज़्यादा लोग लाइक कर चुके है, कई लोगों ने इस वीडियो के कमेंट सेक्शन में बच्चे की तुलना बहुत फेमस व्लॉगर सौरव जोशी के छोटे भाई कुनाली से कर रहे है. एक यूज़र ने लिखा “कुनाली के पापा”, दूसरे यूज़र ने लिखा “कुनाली का तगड़ा प्रतियोगी” और तीसरे यूज़र ने लिखा “कुनाली भी देखकर कह रहा होगा- हम दो भाई, दोनों तबाही”.
ये Video भी देखें:
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
छावा बॉक्स पर कर रही है कमाल, पांच दिन में कमाई से मेकर्स हुए खुश
February 19, 2025 | by Deshvidesh News
लेना चाहते हैं बर्फबारी का मजा, तो स्विट्जरलैंड नहीं कटा लें कश्मीर का टिकट, इन 10 जगहों पर दिखती है जादुई बर्फबारी
January 25, 2025 | by Deshvidesh News
पति को अंकल और उसकी गर्लफ्रेंड को आंटी कहती थी ये एक्ट्रेस, 16 की उम्र में बनी मां, बाद में पति ने संपत्ति से किया बेदखल
January 12, 2025 | by Deshvidesh News