बच्चा रहेगा हमेशा अव्वल अगर माता-पिता ये चीजें सिखाएंगे अपने लाडला-लाडली को
February 1, 2025 | by Deshvidesh News

Good Habits For Kids: दुनिया में हर इंसान चाहता है कि वो और उसका परिवार (Family) हमेशा खुशहाल रहे और तरक्की करता रहे. हर मां बाप चाहते हैं कि उनके बच्चे (Kids Care) जिंदगी में हर तरह की सफलता प्राप्त करे और वो लाइफ को सही से इंजॉय करे. लेकिन नए दौर में पेरेंटिंग एक मुश्किल टास्क बन चुका है. मोबाइल के दौर में बच्चे मां बाप की बात मानने की बजाय खुद ही नई नई चीजों पर गौर करने लगे हैं. ऐसे में बच्चे हर सही और गलत बात को देखकर सीख रहे हैं. ऐसे में पेरेंट्स (Parenting Tips) चिंता करने लगे हैं कि बच्चे अच्छी बातों की बजाय बुरी आदतों पर ज्यादा गौर कर रहे हैं. ऐसे में जरूरी है कि मां बाप उन आदतों को पहचानें जो उन्हें अपने बच्चे को जरूर सिखानी चाहिए. इन आदतों के दम पर ही मां बाप अपने बच्चे का फ्यूचर सुखद और सुरक्षित बना पाएंगे और बच्चा सही राह पर चलने में कामयाब होगा. चलिए आज ऐसी ही कुछ आदतों के बारे में जानते हैं जो हर मां बाप को अपने बच्चों को बचपन में ही जरूर सिखानी चाहिए.
चेहरे पर शहद और हल्दी लगाने का असर पड़ता है, क्या दाग-धब्बे होंगे दूर?
पेरेंट अपने बच्चों को जरूर सिखाएं ये अच्छी आदतें | Teach Your Kids These Best Rules of Life
ना का मतलब ना
बच्चे को सिखाएं कि ना का मतलब समझे. बच्चे को अपनी जिंदगी में किसी भी चीज की बाउंड्री जरूर बनानी होगी. व्यवहार के मामले में एक हद तक रहना जरूरी है. बच्चा इस बात को समझे, वो ना तो किसी की लाइफ में दखलअंदाजी करे और ना ही किसी को अपनी लाइफ में गैर जरूरी दखलअंदाजी करने दे. अगर कोई किसी बात के लिए ना कह रहा है तो इस ना का सम्मान करना जरूरी है.
काम को सही समय पर करना है जरूरी
बच्चे को समय की अहमियत सिखाना जरूरी है. बच्चे को बताएं कि समय अपनी रफ्तार से चलता है और वो किसी का इंतजार नहीं करता है. इसलिए समय की रिस्पेक्ट करना जरूरी है. समय पर सोना, समय पर जागना, समय पर पढ़ना और समय पर खेलना ही समय की रिस्पेक्ट करना है. समय पर कामकाज करने से बच्चा हर काम को सफलतापूर्वक करने में कामयाब होगा.

कोशिशों से सीखें
बच्चे को सिखाएं कि किसी भी चीज को रिजल्ट से पहले एफर्ट के जरिए जानें. हर समय कंपटीशन मोड ऑन रखना जरूरी नहीं है. किसी चीज में सक्सेस मिलती है तो उसका सम्मान करें. अगर असफल होते हैं तो उसकी रिस्पेक्ट करने के साथ साथ अपनी कोशिशों पर गौर करें. इससे बच्चा लाइफ में आगे आने वाली असफलताओं का सामना करने के लिए तैयार होगा.
शुक्रिया कहना है सही
बच्चे को थैंकफुल रहना सिखाएं. मददगार हो या जिंदगी के तजुर्बे, थैंक्यू कहना जरूरी है. जिंदगी के लिए पॉजिटिव रवैया रखना सिखाएं. उसे छोटी छोटी बात पर दुखी होने से रोकें. उसे समझाएं कि हर बात पर शिकायत करने की बजाय जो मिला है, उसके लिए लाइफ का शुक्रिया करना सीखें.
साफ सफाई रखना
बच्चे को हाइजीन का महत्व समझाएं क्योंकि पर्सनल हाइजीन सफल लाइफ के लिए बहुत जरूरी है. खुद कपड़े पहनना, खुद की अलमारी साफ करना, अपना तौलिया सुखाना, अपने छोटे मोटे काम करना और साफ सफाई रखने से बच्चा आत्मनिर्भर भी होगा और उसके अंदर कॉन्फिडेंस भी आएगा. बच्चा जब अपने काम करेगा तो आगे लाइफ में जाकर जीवनसाथी पर उसकी डिपेंडेंसी कम होगी और उसकी लाइफ ज्यादा बेहतर हो सकेगी.
रिश्तों का सम्मान करना
बच्चों को दोस्ती और परिवार के बीच रिश्तों की अहमियत सिखाएं. इससे बच्चा रिश्तों के साथ साथ समाज में भी बेहतर और सजग महसूस करेगा. दोस्तों के साथ सोशल सर्किल मजबूत करना आज के दौर में जरूरी है. इसके साथ साथ रिश्तों को भी सम्मान देना चाहिए. बच्चे के दोस्त और परिवार अच्छे बुरे वक्त में साथ रहेंगे तो बच्चा अपना फ्यूचर भी सिक्योर रख पाएगा.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
‘मुझे याद है जब हार्ले डेविडसन भारत में अपनी मोटरसाइकिलें…’, टैरिफ नीति पर साइन कर बोले ट्रंप
February 14, 2025 | by Deshvidesh News
15 दिन तक रात में सोने से पहले दूध में मिलाकर पी लें एक चम्मच ये चीज, फायदे जान चौंक जाएंगे आप
January 14, 2025 | by Deshvidesh News
Suzhal 2: प्राइम वीडियो की रहस्य रोमांच से भरपूर सीरीज 28 फरवरी को होगी रिलीज, विक्रम वेधा से है इसका कनेक्शन
February 11, 2025 | by Deshvidesh News