बगावत कर बनी हीरोइन, शाहरुख खान के साथ दी हिट फिल्म, 30 साल बड़े फिल्म डायरेक्टर से की शादी, क्यों इस एक्ट्रेस- सिंगर ने प्रीति जिंटा पर लगाया घर तोड़ने का आरोप?
January 23, 2025 | by Deshvidesh News

साउथ सिनेमा इंडस्ट्री की कई अभिनेत्रियों ने हिंदी सिनेमा में डेब्यू किया. कुछ ने लंबे समय तक बॉलीवुड पर राज किया तो कुछ अभिनेत्रियां एक- दो हिट फिल्में देने के बाद इंडस्ट्री से गायब हो गईं. ऐसी ही एक बेहद टैंलेंटेड सिंगर और एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने साउथ फिल्म इंडस्ट्री में ब़ड़ा हिट देने के बाद बॉलीवुड में डेब्यू किया और अपनी पहली ही फिल्म में वह शाहरुख खान की हीरोइन बनी. हालांकि एक बड़ा हिट देने के बाद यह एक्ट्रेस इंडस्ट्री से गायब हो गई और उनकी पहली फिल्म ही उनकी आखिरी फिल्म बन कर रह गई. इस उभरती हुई टैंलेटेड एक्ट्रेस के गलत फैसलों से उनका करियर ही नहीं उनकी पर्सनल लाइफ भी खत्म हो गई.
वो एक्ट्रेस और सिंगर हैं सुचित्रा कृष्णमूर्ति. सुचित्रा ने 90 के दशक में ब्लॉकबस्टर फिल्म कभी हां कभी ना से डेब्यू किया था.फिल्म हिट रही और इस फिल्म में सुचित्रा को खूब पसंद किया गया. फिल्मी बैकग्राउंड ना होते हुए भी सुचित्रा ने फिल्मों में काम किया और कम समय में काफी लोकप्रियता हासिल की. सुचित्रा कृष्णमूर्ति का जन्म 9 मार्च 1974 को तेलुगू परिवार में हुआ था. उनके पिता इनकम टैक्स ऑफिसर और मां प्रोफेसर थीं. उनके पेरेंट्स चाहते थे कि बेटी अकैडमिक्स में ही जाए. डॉक्टर बने या फिर चार्टेड अकाउंटेंट. वह नहीं चाहते थे कि उनकी बेटी फिल्मों में काम करे, लेकिन सुचित्रा ने उनके खिलाफ जाकर फिल्म इंडस्ट्री में अपना करियर बनाया.
सुचित्रा कृष्णमूर्ति ने अपनी पहली फिल्म की रिलीज के बाद ही फिल्ममेकर शेखर कपूर से शादी कर ली थी. सुचित्रा कृष्णमूर्ति साल 1994 में आई फिल्म ‘कभी हां कभी ना’ में शाहरुख खान और दीपक तिजोरी के साथ स्क्रीन शेयर की, लेकिन इसके बाद वो फिल्मों से गायब हो गईं. इसके पीछे का कारण उन्होंने सिद्धार्थ कन्नन के शो में बताया. उन्होंने कहा था, मेरे पति नहीं चाहते थे कि मैं एक्टिंग करूं. सुचित्रा ने बताया था कि स्कूल और कॉलेज के दौरान ही उनको फिल्मों ऑफर्स आने लगे थे. उसी दौरान उनको ‘कभी हां कभी ना’ भी ऑफर हुई थी. इस दौरान उन्होंने एक मलयालम फिल्म भी की थी. वह अपने मां बाप से झूठ बोलकर फिल्म की शूटिंग के लिए कोच्चि गई थीं, क्योंकि वो इसके लिए परमिशन नहीं देते.
सुचित्रा ने बताया था कि उन्होंने कन्नड़ और मलयालम में एक-एक फिल्में कीं और वो दोनों ही सुपरहिट रहीं, लेकिन उनके पति ने उन्हें साफ साफ बोल दिया था कि उनकी पत्नी फिल्मों में काम नहीं करेंगी. अपने पति के डिसीजन से उन्हें भी कोई दिक्कत भी नहीं थी. सुचित्रा ने एक्टिंग छोड़ने के बाद गाने गाए. उनके पति शेखर कपूर को उनके गाने से कोई ऐतराज नहीं था. वहीं शेखर कपूर से अपने अफेयर और शादी के बारे में उन्होंने बताया था कि उन्होंने शादी के लिए शेखर को धमकी दी थी. शेखर से उन्होंने कहा था कि मैं कोई टाइमपास लड़की नहीं हूं. अगर आप मुझसे शादी नहीं करेंगे तो मैं आपसे कभी नहीं मिलूंगी. एक्ट्रेस ने बताया था कि जब वह19 साल की थीं, तभी से उनको शेखर पसंद थे. वो कॉलेज में गेस्ट लेक्चर के लिए आए थे.
हालांकि सुचित्रा की मां बाप इस शादी के लिए जरा भी तैयार नहीं थे. उनकी मां उनके पैरों में गिर गई थीं और बोलीं कि यह शादी मत करो. शेखर उम्र में उनकी मां के बराबर थे और वह पहले से तलाकशुदा थे, लेकिन सुचित्रा पर तब इश्क का भूत सवार था और वह किसी भी हाल में शेखर से शादी करना चाहती थीं. मजबूरन उनके मां बाप को भी उनके जिद के आगे झुकना पड़ा. सुचित्रा ने महज 22 साल की उम्र में शादी कर ली. जिस उम्र में उन्हें अपने करियर पर फोकस करना चाहिए था. उन्होंने शादी कर ली और एक बेटी की मां भी बन गईं. अपनी लव स्टोरी के बारे में उन्होंने बताया था, मैं जब फिल्म चैम्पियन के लिए शेखर से मिली जो कि बनी नहीं, उसके बाद से हमारा मिलना जुलना शुरू हो गया था. मैं उनको लेकर बहुत सीरियस थी.’
हालांकि शादी के एक साल बाद ही सुचित्रा और शेखर के रिश्ते खराब होने लगे और तभी से वह अपनी शादी खत्म करने के बारे में सोचने लगी थीं. उसी दौरान बॉस्टन के एक मशहूर म्यूजिक स्कूल से उन्हें स्कॉलरशिप मिला. वह म्यूजिक सीखना चाहती थीं, लेकिन तभी वह प्रेग्नेंट हो गई और फिर उन्होंने अपने इरादा बदल दिया. शादी के 12 साल बाद सुचित्रा और शेखर का तलाक हो गया. सुचित्रा ने एक इंटरव्यू में अपनी जिंदगी के कई राज खोले थे. उन्होंने शेखर कपूर पर धोखा देने का आरोप लगाया था. सुचित्रा ने प्रीति जिंटा पर भी आरोप लगाया था. उन्होंने कहा था कि उनके पति के साथ प्रीति का अफेयर था. प्रीति ने उनका घर तोड़ा. प्रीति ने सुचित्रा से कहा था कि – मैं नंबर 1 एक्ट्रेस हूं और तुम काम भी नहीं करती हो. तुम एक होममेकर हो. आपको डॉक्टर को दिखाने की जरुरत है. आपका दिमाग सही जगह पर नहीं है.
इस बारे में सुचित्रा ने कहा था कि ये आजाद दुनिया है और वह कुछ भी कह सकती हैं. मुझे बहुत गर्व है कि मैं होममेकर हूं. मैं 20 साल से फुल टाइम मॉम हूं और मुझे इस पर गर्व है. हालांकि बाद में प्रीति ने उन्हें अपनी फिल्म के प्रीमियर पर भी बुलाया था और उनसे बात करने की कोशिश की, लेकिन सुचित्रा ने उन्हें कभी माफ नहीं किया. उनकी एक बेटी कावेरी हैं जो उनके साथ ही रही हैं. अब सुचित्रा 47 की हैं और अभी भी बेहद खूबसूरत और फिट दिखती हैं.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
कौन हैं ट्रंप के ‘हनुमान’ काश पटेल, जो सीनेट की मंजूरी के बाद बने FBI के नए डायरेक्टर
February 21, 2025 | by Deshvidesh News
स्वारगेट रेप केस का आरोपी 60 घंटे बाद भी गिरफ्तार नहीं, तलाश में ड्रोन का इस्तेमाल; गन्ने के खेतों में कैंप कर रही पुलिस
February 27, 2025 | by Deshvidesh News
अजय देवगन भांजे पर हुए फिर मेहरबान, पहली फिल्म का हश्र पता नहीं अमन की झोली में डाली दूसरी मूवी
January 10, 2025 | by Deshvidesh News