फ्लाइट में कितने साल के बच्चे का लगता है टिकट? बच्चों को लेकर ट्रैवल कर रहे हैं तो जान लें ये नियम
February 18, 2025 | by Deshvidesh News

Airline Ticket Rules for Kids: अगर आप अपने बच्चे के साथ फ्लाइट में सफर करने की योजना बना रहे हैं, तो यह जानना जरूरी है कि किस उम्र से बच्चों के लिए टिकट लेना अनिवार्य होता है. ट्रेन में जहां 5 साल तक के बच्चों का सफर मुफ्त होता है, वहीं फ्लाइट में बच्चों के टिकट के लिए (Flight Ticket Charges for Kids)भी अलग नियम होते हैं. यहां हम आपको बताएंगे कि किस उम्र में टिकट लेना जरूरी है, कितनी छूट मिलती है और किन बातों का ध्यान रखना चाहिए.
2 साल से छोटे बच्चों का टिकट
अगर आपका बच्चा 2 साल से छोटा (Infant) है, तो उसे अलग सीट की जरूरत नहीं होती. वह आपकी गोद में बैठकर यात्रा कर सकता है. हालांकि, कुछ एयरलाइंस छोटे बच्चों के लिए इन्फेंट टिकट चार्ज करती हैं, जो आमतौर पर वयस्क टिकट की तुलना में काफी सस्ती होती है.
एयरलाइंस की तरफ से सुरक्षा के लिए बच्चों के लिए स्पेशल सीट बेल्ट या बेसिनेट (Baby Cradle) की सुविधा दी जाती है.नियमें के अनुसार, एक वयस्क केवल एक ही बच्चे को गोद में लेकर ट्रैवल कर सकता है.
2 से 12 साल के बच्चों का टिकट
अगर आपका बच्चा 2 से 12 साल के बीच का है, तो उसके लिए अलग सीट जरूरी होगी और आपको उसका टिकट खरीदना होगा.लेकिन इन टिकटों की कीमत कम होती है.
इस उम्र से लेनी पड़ती है फुल टिकट
अगर बच्चा 12 साल या उससे अधिक उम्र का है, तो उसे वयस्क यात्री (Adult Passenger) माना जाएगा और उसे पूरी कीमत वाला टिकट खरीदना होगा.12 से 17 साल के बच्चे अकेले यात्रा कर सकते हैं, लेकिन एयरलाइंस उनकी सुरक्षा के लिए स्पेशल असिस्टेंस सर्विस भी देती हैं.
कुछ एयरलाइंस “यंग ट्रैवलर” के लिए थोड़ी छूट देती हैं.कई एयरलाइंस इस उम्र के बच्चों के लिए रियायती किराया ऑफर करती हैं, जो वयस्क टिकट से कम होता है.छूट अलग-अलग एयरलाइन पर निर्भर करती है, इसलिए टिकट बुकिंग से पहले तुलना करना फायदेमंद हो सकता है.
फ्लाइट में बच्चों के साथ सफर करने से पहले ये बातें जान लें
- टिकट बुकिंग से पहले Discount और पॉलिसी की जानकारी लें, क्योंकि हर एयरलाइन के नियम अलग होते हैं.
- इन्फेंट के साथ यात्रा कर रहे हैं तो एयरलाइन से सीटिंग अरेंजमेंट और सेफ्टी गाइडलाइंस पूछ लें.
- अगर बच्चा अकेले यात्रा कर रहा है, तो एयरलाइन से “Unaccompanied Minor” सर्विस के बारे में पता करें.
फ्लाइट में सफर करने के लिए बच्चों के टिकट के नियमों को समझकर आप आसानी से अपनी यात्रा प्लान कर सकते हैं और बिना किसी परेशानी के अपने परिवार के साथ फ्लाइट का आनंद ले सकते हैं. यात्रा से पहले एयरलाइन से इन सुविधाओं के बारे में जानकारी लेना जरूरी है.
ये भी पढ़ें- Airport Rules: फ्लाइट में सफर के दौरान आप कितना कैश ले जा सकते हैं? जान लीजिए नियम
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
हार नहीं मानूंगी… सुपरस्टार धर्मेंद्र से वीडियो कॉल के बाद हिना खान में जोश, जिम में पसीना बहाती आईं नजर
March 1, 2025 | by Deshvidesh News
दुनिया में हम सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था : बजट के बाद पहले इंटरव्यू में बोलीं निर्मला सीतारमण
February 2, 2025 | by Deshvidesh News
अटल भूजल योजना का विस्तार पांच और राज्यों तक करना चाहती है केंद्र सरकार: समिति
February 11, 2025 | by Deshvidesh News