फ्लाइट अटेंडेंट ने किया गजब का कारनामा, हवा में था प्लेन, तभी प्रेग्नेंट महिला को शुरू हो गया लेबर पेन और फिर…
February 25, 2025 | by Deshvidesh News

Brussels Airlines Flight Attendant Delivers Baby: हाल ही में ब्रुसेल्स एयरलाइंस (Brussels Airlines) की एक फ्लाइट में कुछ ऐसा हुआ, जिसने यात्रियों को हैरानी और उत्साह से भर दिया. यह अनुभव इतना खास था कि शायद ही कोई इसे भूल पाए. दरअसल, सेनेगल से ब्रुसेल्स जा रही इस फ्लाइट में एक महिला ने स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया है. पढ़ें पूरी खबर.
हवा में दिया बच्चे को जन्म (Brussels Airlines flight attendant)
पिछले हफ्ते सेनेगल के डकार से उड़ान भरने वाली ब्रुसेल्स एयरलाइंस की एक फ्लाइट में कुछ ऐसा हुआ, जिसकी किसी ने उम्मीद नहीं की थी. दरअसल, ब्रुसेल्स एयरलाइंस की फ्लाइट में यात्रियों और क्रू मेंबर्स ने एक अविस्मरणीय क्षण का अनुभव किया. बताया जा रहा है कि, उड़ान के दौरान नदेय (Ndeye) नाम की एक महिला यात्री को अचानक से लेबर पेन (प्रसव पीड़ा) शुरू हो गया. यह तब हुआ जब हवाई जहाज उड़ान भर चुका था. इस बीच फ्लाइट अटेंडेंट जेनिफर जोई (Jennifer Joie) और दो अन्य मेडिकल प्रोफेशनल यात्रियों, एक डॉक्टर और एक नर्स ने तत्काल मदद के लिए कदम बढ़ाए.
यहां देखें पोस्ट
बताया जा रहा है कि, जैसे ही महिला की डिलीवरी प्रक्रिया शुरू हुई, क्रू मेंबर्स ने उन्हें सही तरह से सांस लेने के लिए निर्देशित किया. कुछ ही देर बाद पानी की थैली (water broke) फट गई, जिससे स्थिति और भी ज्यादा संवेदनशील हो गई. पायलट्स ने विमान को वापस डकार ले जाने का निर्णय लिया, लेकिन इससे पहले कि विमान लैंड कर पाता, महिला ने एक बच्ची (New born On Flight) को जन्म दे दिया.
केबिन में गूंजा नवजात का पहला रोना (flight attendant helps deliver baby mid-flight)
ब्रुसेल्स एयरलाइंस ने इस अनोखे और भावनात्मक पल को लिंक्डइन पर साझा किया. पोस्ट में लिखा गया, “शुरुआती क्षण तनावपूर्ण थे, क्या बच्ची ठीक थी? क्या वह सांस ले रही थी? लेकिन फिर केबिन में सबसे खूबसूरत आवाज गूंजी- उसकी पहली रोने की आवाज.” फ्लाइट अटेंडेंट जेनिफर ने नवजात को अपनी बाहों में लिया और जब विमान डकार में लैंड हुआ, तो यह उनके लिए अविस्मरणीय क्षण था. एक डॉक्टर ने बाद में पुष्टि की कि मां और बच्ची दोनों स्वस्थ हैं. फ्लाइट अटेंडेंट जेनिफर जोई ने कहा कि, “एक केबिन क्रू सदस्य के रूप में, आप हर स्थिति के लिए ट्रेनिंग लेते हैं, यहां तक कि बच्चे के जन्म के लिए भी, लेकिन असली स्थिति के लिए कोई ट्रेनिंग पर्याप्त नहीं होती. हमने शांत रहते हुए टीम वर्क और प्रक्रियाओं का पालन किया.”
इंस्टाग्राम पर दिल छू लेने वाली प्रतिक्रिया (Flight attendant helps delivery)
ब्रुसेल्स एयरलाइंस ने इस भावुक पल को इंस्टाग्राम पर भी साझा किया और दुनिया से नवजात और जेनिफर का परिचय कराया. उन्होंने पोस्ट में लिखा, “हमें उम्मीद है कि एक दिन आप फिर हमारी फ्लाइट में सवार होंगी.” यूजर्स ने इस पोस्ट पर जबरदस्त प्रतिक्रिया दी. एक यूजर ने लिखा, “गजब का काम किया क्रू ने.” एक अन्य यूजर ने कहा, “स्वागत है फांटा. क्या सफर और क्या कहानी.” जबकि एक तीसरे यूजर ने मजाकिया अंदाज में सुझाव दिया, “इस बच्चे को ब्रुसेल्स एयरलाइंस और स्टार अलायंस पार्टनर्स की लाइफटाइम फ्री फ्लाइट टिकट मिलनी चाहिए.”
ये भी पढ़ें:- इस गांव में हर घर के बाहर खड़ा है प्राइवेट जेट
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
पंजाब के CM भगवंत मान के दिल्ली के कपूरथला हाउस वाले घर पहुंची चुनाव आयोग की टीम
January 30, 2025 | by Deshvidesh News
सुप्रीम ने चुनाव आयोग को EVM डेटा डिलीट न करने के दिए आदेश, जानें क्या है पूरा मामला
February 11, 2025 | by Deshvidesh News
सुभाष घई ने कुंभ पर बनाई डॉक्यूमेंट्री, आंखें खोल देगी ‘कुंभ – द पावर बैंक’
January 15, 2025 | by Deshvidesh News