फोटो में दिख रही इस क्यूट सी बच्ची को पहचानिए जरा, सुपरस्टार मां के नक्शेकदम पर चलकर बन गई है एक्ट्रेस
January 11, 2025 | by Deshvidesh News

बॉलीवुड में कई ऐसे परिवार हैं जिनमें पीढ़ी दर पीढ़ी नए नए कलाकार सामने आते रहे हैं. कपूर खानदान हो या पटौदी खानदान, ऐसे कई परिवार हैं जिनमें मां, बाप के साथ साथ भाई और बहन भी बॉलीवुड में एक्टिव रहे हैं. ऐसी ही एक फैमिली है जिसमें मां टॉप की एक्ट्रेस रहीं और पिता जाने माने प्रोड्यूसर. बच्चों में बेटा और बेटियां भी कमाल के कलाकार निकले.उन्हीं में से एक नई एक्ट्रेस है जो अपनी मां के नक्शेकदम पर चलकर एक्टिंग की दुनिया में आई और ढेर सारी हिट फिल्मों में काम कर चुकी है. अगर इस छोटी सी बच्ची को आप पहचान पा रहे हैं तो आप समझ जाएंगे कि हम किसकी बात कर रहे हैं.
करण जौहर की फिल्म धड़क से किया डेब्यू
जी हां, इस फोटो में दिख रही ये प्यारी और क्यूट सी बच्ची जाह्नवी कपूर है. श्रीदेवी और बोनी कपूर की बड़ी बेटी जाह्नवी कपूर किसी परिचय की मोहताज नहीं है. जाह्नवी कपूर ने अपनी एक्टिंग और मेहनत के बल पर कुछ ही सालों में अपने मां बाप से अलग अपनी खास पहचान बना ली है. इस साल जाह्नवी कपूर को देवरा, उलझ और मिस्टर एंड मिसेज माही में देखा गया था. दोनों ही फिल्मों में उनकी खूबसूरती और एक्टिंग देखते ही बनती थी. जाह्नवी कपूर ने अपना डेब्यू करण जौहर की फिल्म धड़क के जरिए रखा था. इस फिल्म में उनके को स्टार ईशान खट्टर थे. इस फिल्म के जरिए लोगों को जाह्नवी कपूर की एक्टिंग स्किल का पता चला और जाह्नवी कपूर के खाते में और कई फिल्में आ गईं.
परम सुंदरी में जल्द ही दिखाई देंगी जाह्नवी कपूर
धड़क के बाद जाह्नवी कपूर ने रूही, मिली, गुंजन सक्सेना, बवाल, गुडलक जैरी जैसी फिल्मों में काम किया है. उनकी हर फिल्म को सराहा गया है और इन फिल्मों के जरिए साबित हो गया है कि जाह्नवी कपूर के एक्टिंग के जीन उनकी मां से आए हैं. अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की बात करें तो जाह्नवी कपूर के हाथ में इस वक्त सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी नाम की फिल्म है. इसके अलावा वो जल्द ही परम सुंदरी में भी दिखाई देंगी. देखा जाए तो इस क्यूट सी बच्ची ने अपनी मेहनत के बल पर इंडस्ट्री में वो जगह पा ली है जिसके लिए लोग सालों तक तरसते हैं.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
‘आप’ के चुनाव हारते ही आखिर क्यों सील हुआ दिल्ली सचिवालय, पढ़िए क्या है पीछे की कहानी
February 8, 2025 | by Deshvidesh News
लंबी उम्र के लिए रोज पिएं ये खास चाय, पोषक तत्वों से है भरपूर, शरीर पर करेगी अमृत का काम
February 12, 2025 | by Deshvidesh News
इस विलेन ने चली थी ऐसी चाल, एक ही फिल्म से कमा डाले 500 करोड़, इनके आगे सलमान-शाहरुख-अल्लू अर्जुन भी हैं फेल
January 10, 2025 | by Deshvidesh News