फिल्म हिट होगी या फ्लॉप, इस प्रोड्यूसर की नींद की एक झपकी सब कुछ कर देती थी तय
January 21, 2025 | by Deshvidesh News

फिल्म हिट हो जाए इससे जुड़े फिल्म मेकर्स और एक्टर्स के बहुत सारे विश्वास और अंधविश्वास होते हैं. जैसे काजोल के लिए कहा जाता है कि वो जिस फिल्म की शूटिंग के दौरान गिर जाती हैं, वो फिल्म हिट हो जाती है. उसी तरह गुजरे दौर के एक प्रोड्यूसर के लिए कहा जाता है कि उनका सोना फिल्म हिट होने की गारंटी होता था. इस प्रोड्यूसर का नाम था गुलशन राय. जो अपनी एक फिल्म का ट्रायल देखते देखते सोए तो फिल्म हिट हो गई. दूसरे में नहीं सोए और फिल्म फ्लॉप हो गई.
कौन सी फिल्म हिट, कौन सी फ्लॉप
देव आनंद और हेमा मालिनी की फिल्म जॉनी नाम मेरा एक क्राइम एक्शन फिल्म थी. इस फिल्म को विजय आनंद ने डायरेक्ट और गुलशन राय ने प्रोड्यूस किया था. इसके अलावा एक फिल्म और थी, ज्वेल थीफ. दोनों के ही ट्रायल के दौरान गुलशन राय सोए थे. ऐसा कहा जाता था कि अगर वो ट्रायल के दौरान सो जाते हैं तो इसका मतलब है कि फिल्म सफल होगी. अगर वे नहीं सोते तो इसका मतलब है कि फिल्म फ्लॉप होगी. जोशिला के दौरान गुलशन राय सोए नहीं थे और ये फिल्म फ्लॉप साबित हुई थी. इस फिल्म में गुलशन राय ने यश चोपड़ा के साथ काम किया था.
गुलशन-विजय में हुई लड़ाई
गुलशन ने बताया था कि जॉनी मेरा नाम का पहला क्लाइमेक्स शॉट बेकार था और गुलशन राय ने इसे अस्वीकार कर दिया. गुलशन चाहते थे कि इसे फिर से शूट किया जाए, लेकिन विजय नहीं माने. पर गुलशन राय भी अड़े रहे. आखिरकार विजय ने हार मान ली और दूसरा क्लाइमेक्स लिखा. नया क्लाइमेक्स और भी बेहतर था और काफी सराहा भी गया. जब जॉनी मेरा नाम बनकर तैयार हुई तो विजय आनंद ने 6 लाख मांगे. गुलशन ने विजय को पेमेंट करने का फैसला किया जो वह मांग रहे थे.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
चीन में एलन मस्क का दिल और पैसे दोनों लगा, क्या डोनाल्ड ट्रंप की बीजिंग नीति पर डालेंगे असर?
February 28, 2025 | by Deshvidesh News
Pariksha Pe Charcha 2025: प्रधानमंत्री मोदी ने बोर्ड एग्जाम में अच्छे स्कोर और टाइम मैनेजमेंट पर स्टूडेंट को दिए ये टिप्स, आपने किया क्या नोट?
February 10, 2025 | by Deshvidesh News
ऐक्शन में मुंबई पुलिस, अवैध तरीके से रह रहे 16 बांग्लादेशी नागरिकों को किया अरेस्ट
February 9, 2025 | by Deshvidesh News