फ़ेम के लिए YouTube ने चलती ट्रेन में यात्री को मारा थप्पड़, RPF ने लिया एक्शन
March 2, 2025 | by Deshvidesh News

Bihar Youtuber Viral Video: प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ के दौरान ट्रेनों और स्टेशनों पर उपद्रव करने वालों के खिलाफ रेलवे पुलिस (RPF) एक्शन ले रही है. इसी कड़ी में एक यूट्यूबर को भी गिरफ्तार किया गया है, जिसने ट्रेन में यात्रा कर रहे एक यात्री को सरेआम थप्पड़ जड़ दिया. यही नहीं उसने अपनी इस हरकत का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर भी पोस्ट किया. रील के इस जमाने में सोशल मीडिया पर फॉलोअर्स बढ़ाने और पैसे कमाने के लिए लोग कुछ भी करने पर उतारू हो गए हैं. आलम यह है कि लोग अनाप शनाप वीडियो बनाकर सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर अपलोड कर दे रहे हैं. ऐसा ही एक मामला बिहार से सामने आया है, जिसकी इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है.
यहां देखें पोस्ट
No compromise on passenger security !!
A YouTuber who slapped a passenger on a moving train for social media fame has been tracked & arrested by #RPF Dehri-on-Sone! pic.twitter.com/4KckhrCyPy
Your safety matters to us—reckless acts will not be tolerated.#PassengerSafety #RPFAction… pic.twitter.com/2h00IQPTKj— RPF INDIA (@RPF_INDIA) February 27, 2025
क्या है पूरा मामला (YouTuber slaps random train passenger)
बिहार के अनुग्रह नारायण रोड रेलवे स्टेशन पर एक चौंकाने वाली घटना सामने आई, जहां सोशल मीडिया पर फेम पाने की सनक में एक शख्स ने चलती ट्रेन में बैठे यात्री को थप्पड़ मार दिया. यह पूरी घटना कैमरे में कैद हुई और देखते ही देखते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. घटना के बाद रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने तेजी से कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
सोशल मीडिया पर फेम पाने के लिए खतरनाक हरकत (Man arrested for slapping train passenger)
वीडियो में दिखाया गया है कि रितेश कुमार (थप्पड़ मारने वाला शख्स) अपने दोस्त के साथ प्लेटफॉर्म पर खड़ा था. जैसे ही ट्रेन प्लेटफॉर्म से गुजरी, उसने अचानक हाथ बढ़ाकर एक यात्री को थप्पड़ जड़ दिया और वहां से चला गया. इस पूरी घटना को उसके दोस्त ने कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया. आरोपी ने यह सब सिर्फ अपने सोशल मीडिया फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए किया.
A well-deserved lesson for a cringe YouTuber who was slapping people on a moving train just to gain attention. Great job, @RPF_INDIA! ? pic.twitter.com/46I9mUsnR8
— Trains of India (@trainwalebhaiya) February 27, 2025
RPF ने की सख्त कार्रवाई, माफी वीडियो भी जारी (Viral apology video train slap)
वीडियो वायरल होने के बाद रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने इस घटना को गंभीरता से लिया और आरोपी को हिरासत में ले लिया. बाद में उसे एक माफी वीडियो जारी करने के लिए कहा गया, जिसमें उसने अपनी गलती स्वीकार की. माफी वीडियो में रितेश कुमार ने कहा, “मैं एक यूट्यूबर हूं. इंस्टाग्राम पर ज्यादा फॉलोअर्स पाने के लिए मैंने यह वीडियो बनाया. मैं अनुग्रह नारायण रोड रेलवे स्टेशन आया और फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए ट्रेन के यात्री को थप्पड़ मार दिया. यह मेरी गलती थी और मैं इसे दोबारा नहीं करूंगा. कृपया मुझे माफ कर दें.”
सोशल मीडिया पर मिली मिली-जुली प्रतिक्रिया (viral train videos)
इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स ने अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दीं. कुछ लोगों ने इस तरह की हरकतों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की, जबकि कुछ ने इसे एक सुनियोजित स्टंट बताया. एक यूजर ने लिखा, “आखिरकार, लापरवाह हरकतों के लिए असली सजा मिली. ध्यान आकर्षित करने के लिए दूसरों की सुरक्षा खतरे में नहीं डालनी चाहिए.” दूसरे यूजर ने कहा, “इसका यूट्यूब चैनल भी ब्लॉक किया जाए.” तीसरे व्यक्ति ने लिखा, “अगर ऐसे मामलों को गंभीरता से नहीं लिया गया तो समाज में इसका गलत प्रभाव पड़ेगा. हमें विक्सित भारत का सपना देखना है, लेकिन हमारी युवा पीढ़ी कहां जा रही है?” एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, “क्या यह स्क्रिप्टेड वीडियो लग रहा है?”
ये भी देखें:-बिना किसी के पता चले ऐसे देखें Instagram Story
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
30000000…. जारी, महाकुंभ में आस्था का ऐसा सैलाब, डुबकी लगाने वालों का आंकड़ा 3 करोड़ पार
January 14, 2025 | by Deshvidesh News
जल्दी डिनर करने के होते हैं कमाल के फायदे, जान लें रात के खाने का सही समय क्या है?
February 21, 2025 | by Deshvidesh News
तिब्बत से लेकर दिल्ली तक पिछले 13 घंटों में आए हैं 8 भूकंप, आखिर धरती के नीचे यह हो क्या रहा?
February 17, 2025 | by Deshvidesh News