Desh Videsh News – Breaking News, Politics, Business & Sports Updates

‘परदेस’ की गोल्डन जुबली पार्टी में शाहरुख-महिमा रहे गायब, लेकिन दिल जीत ले गई दिलीप, सायरा, आमिर, अनिल की सादगी, देखें VIDEO  

January 18, 2025 | by Deshvidesh News

‘परदेस’ की गोल्डन जुबली पार्टी में शाहरुख-महिमा रहे गायब, लेकिन दिल जीत ले गई दिलीप, सायरा, आमिर, अनिल की सादगी, देखें VIDEO 

किसी फिल्म के बाद उसकी सक्सेस पार्टी के बारे में आपने अक्सर न्यूज सुनी होगी और वायरल वीडियोज भी देखे ही होंगे. डिजिटल मीडिया और ओटीटी से पहले एक दौर ऐसा भी था, जब फिल्में थियेटर में खूब चला करती थीं और सिल्वर जुबली से लेकर गोल्डन जुबली तक मनाया करती थीं. जुबली का आंकड़ा जितना बड़ा होता था पार्टी भी उतनी ही जबरदस्त होती थी. शाहरुख खान की एक फिल्म की गोल्डन जुबली की पूरी होने पर भी ऐसी ही पार्टी दी गई, जिसमें इंडस्ट्री के तमाम बड़े चेहरे नजर आए. हैरानी वाली बात ये है कि वायरल वीडियो में फिल्म की स्टार कास्ट कहीं नजर नहीं आ रही है.

छाए रहे अनिल कपूर

शाहरुख खान की ये फिल्म है परदेस, जो बॉक्स ऑफिस पर बड़ी हिट साबित हुई थी. फिल्म के थियेटर में 50 हफ्ते पूरे होने पर गोल्डन जुबली की बड़ी पार्टी भी रखी गई. लहरे रेट्रो नाम के यूट्यूब हैंडल पर पार्टी का ये वीडियो देखा जा सकता है. आपको बता दें कि फिल्म को डायरेक्ट किया था सुभाष घई ने, जिनकी बहुत सी फिल्मों में अनिल कपूर लीड रोल में रहे हैं. उन्हीं की दी हुई इस पार्टी में भी अनिल कपूर छाए रहे. उनके अलावा आमिर खान इस पार्टी में चेक की शर्ट में बिलकुल सादे अंदाज में नजर आए.

बड़े सितारे नदारद, स्टार कास्ट मौजूद

इस गोल्डन जुबली पार्टी में दिलीप कुमार, सायरा बानो, जैकी श्रॉफ, राकेश रोशन, विनोद खन्ना जैसे बड़े सितारे दिखाई दिए. जावेद अख्तर और सुभाष घई भी नजर आए. लेकिन फिल्म की स्टार कास्ट बिलकुल दिखाई नहीं दी. फिल्म में शाहरुख खान, महिमा चौधरी लीड रोल में थे. उनके अलावा अमरीश पुरी, अपूर्व अग्निहोत्री, आलोक नाथ, स्मिता जयकर और हिमानी शिवपुरी जैसे कलाकार शामिल थे.

 

RELATED POSTS

View all

view all