प्रियंका चोपड़ा की मां ने खोला देसी गर्ल का सीक्रेट, इतने दिन से छिपी बात अब आ गई बाहर
March 2, 2025 | by Deshvidesh News

प्रियंका चोपड़ा की मां मधु चोपड़ा को लेकर ऐसी खबरें थीं कि वह एसएस राजामौली और महेश बाबू की SSMB29 का हिस्सा हैं. हालांकि उन्होंने कभी इस खबर पर मुहर नहीं की लेकिन उन्होंने हैदराबाद में फिल्म की शूटिंग के बारे में इशारा दिया. हाल ही में लेहरन रेट्रो के साथ एक इंटरव्यू में मधु चोपड़ा ने अटकलों को पर बात की और सफाई दी. SSMB29 में प्रियंका चोपड़ा के किरदार के बारे में पूछे जाने पर, मधु चोपड़ा ने कहा, “वहीं शूटिंग पर हैं वो.” इंटरव्यूअर ने शूटिंग के लिए हैदराबाद में प्रियंका की मौजूदगी के बारे में भी बताया, जिस पर मधु ने सहमति में सिर हिलाया.
एसएस राजामौली के डायरेक्शन में महेश बाबू की SSMB29 सुर्खियां बटोर रही है. फिल्म में प्रियंका चोपड़ा जोनास लीड रोल में हैं और फिलहाल हैदराबाद में एल्युमिनियम फैक्ट्री में इसका दूसरा शेड्यूल फिल्माया जा रहा है. 123Telugu के मुताबिक महेश बाबू और राजामौली जल्द ही हैदराबाद में मीडिया से बात करेंगे. उनसे फिल्म के बारे में जरूरी अपडेट शेयर करने की उम्मीद है. मौजूदा शेड्यूल को पूरा करने के बाद टीम मार्च में अगली शूटिंग के लिए बाहर जाएंगी.
SSMB29 को जंगल एडवेंचर कहा जा रहा है. ज्यादातर डिटेल्स अभी तक पब्लिक नहीं की गई हैं. फैन्स इस मचअवेटेड प्रोजेक्ट के बारे में ऑफीशियल अनाउंसमेंट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस बीच यह प्रोजेक्ट कई सालों के बाद प्रियंका चोपड़ा की भारतीय सिनेमा में वापसी भी है. रिपोर्ट्स बताती हैं कि अपना किरदार कन्फर्म करने से पहले वह और डायरेक्टर छह महीने तक डिस्कशन्स कर रहे थे.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
Delhi Election Result: रुझानों में चांदनी चौक सीट से BJP के उम्मीदवार सतीश जैन आगे
February 8, 2025 | by Deshvidesh News
अशोक कुमार की नातिन ने एक समय रेखा को दी थी कड़ी टक्कर, ‘मन क्यों बहका रे बहका’ गाने से हुई थी मशहूर, कियारा आडवानी से है खास कनेक्शन
January 13, 2025 | by Deshvidesh News
अवैध प्रवासियों को लेकर अमृतसर पहुंचा तीसरा अमेरिकी विमान, 112 भारतीय मौजूद
February 16, 2025 | by Deshvidesh News