प्राइवेट Vs सरकारी: सैलरी किसकी भारी, जानें क्या कहती है ये रिपोर्ट
January 17, 2025 | by Deshvidesh News

आठवें वेतन आयोग के गठन (Eighth Pay Commission) की खबर सरकारी कर्मचारियों के लिए किसी सौगात से कम नहीं है. अगर भत्ते पहले की तरह ही मलते रहे तो तो सरकारी नौकरी वालों की तो मौज है. सवाल ये भी है कि क्या इसका असर प्राइवेट नौकरी की इनकम पर भी पड़ेगा. क्या निजी क्षेत्र के कर्मचारियों के लिए भी आठवां वेतन आयोग कोई गुड न्यूज लेकर आएगा? प्राइवेट या सरकारी सेक्टर में से किसी सैलरी ज्यादा होती है. क्या तनख्वाह के मामले में प्राइवेट वाले सरकारी वालों से पहले से फायदे में हैं, या नहीं, यहां जानते हैं.

कौन ज्यादा सैलरी उठा रहा?
दरअसल सातवां वेतन आयोग लगने से पहले IIM अहमदाबाद ने सरकारी कर्मचारियों और निजी क्षेत्र के कर्मचारियों की सैलरी की तुलना की थी. जिससे ये पता चला कि कमाई के मामले में कौन ऊपर है.
निचले पायदान पर बैठे सरकारी कर्मचारी की सैलरी प्राइवेट सेक्टर से ज्यादा है. अगर ड्राइवर की ही बात करें तो इसमें दोगुने तक का फर्क देखा गया था. 2015 में की गई इस स्टडी के मुताबिक उस समय सरकारी ड्राइवर का औसत वेतन करीब 18 हजार रुपये था, जो तब मार्केट के हिसाब से करीब दोगुना था. लेकिन सरकारी अधिकारियों की सैलरी की बात करें, तो इसमें कॉर्पोरेट के मैनेजर आगे दिखे.
प्राइवेट या सरकारी, किन कर्मचारियों की मौज
सातवें वेतन आयोग की सिफारिश से पहले की इस स्टडी में सरकारी अधिकारी की सैलरी 58100 से शुरू होती थी.जॉइंट सेक्रटरी की सैलरी 1.82 लाख, सेक्रटरी की 2.25 लाख और कैबिनेट सेक्रटरी की सैलरी 2.5 लाख थी. लेकिन इसमें बड़ी बात यह है कि अगर भत्तों और बंगलों को मिला दें तो यह कई गुना बैठ जाएगी. मसलन कैबिनेट सेक्रटरी का लुटियंस जोन के बंगले का किराया जाहिर तौर पर उनकी सैलरी से ज्यादा है. ऐसे में भत्तों और सैलरी का जोड़ करें, तो सरकारी कर्मचारी ज्यादा मौज में रहते हैं.

AI फोटो.
8वें वेतन आयोग से प्राइवेट नौकरी वालों को कितना फायदा
अब जब आठवां वतन आयोग लगेगा तो क्या इसका फायदा निजी क्षेत्रों में काम करने वाले कर्मचारियों को मलेगा या नहीं ये सवाल हर उस शख्स के मन में रहता है जो प्राइवेट सेक्टर में काम करता है. माना तो यही जा रहा है कि आठवें वेतन आयोग की सिफारिशों का असर बाकी सेक्टरों में कर्मचारियों की सैलरी पर भी दिखेगा.केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भी सरकार के आठवें वेतन आयोग के फैसले की जानकारी देते हुए ये बात कही है. उनका कहना है कि एक बार आठवें वेतन आयोग की सिफारिशें लागू हो जाएंगी, तो देश के सभी संगठनों पर इसका असर दिखेगा. सभी संगठन इसको फॉलो करते रहे हैं.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
दुबले-पतले लोगों के लिए वजन बढ़ाना हुआ आसान, न्यूट्रिशनिष्ट ने शेयर की प्रोटीन शेक की रेसिपी, घर पर इस तरह बनाएं
January 30, 2025 | by Deshvidesh News
भारत, अमेरिका के सुरक्षा हितों को कमजोर करने के लिए अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की सिफारिश
January 15, 2025 | by Deshvidesh News
Saif Ali Khan attacked Updates: घबराई हुई दिखीं करीना कपूर, सैफ अली खान के हमले के बाद का वीडियो आया सामने!
January 16, 2025 | by Deshvidesh News