Desh Videsh News.

Desh Videsh News.

Deshvidesh News

प्रयागराज महाकुंभ में मौनी अमावस्या पर भगदड़ से मौतें, कई घायल, पीएम मोदी ने जताया दुख 

January 29, 2025 | by Deshvidesh News

प्रयागराज महाकुंभ में मौनी अमावस्या पर भगदड़ से मौतें, कई घायल, पीएम मोदी ने जताया दुख

प्रयागराज महाकुंभ (Prayagraj Mahakumbh 2025) में बुधवार तड़के मची भगदड़ में कुछ श्रद्धालुओं की मौत और कई के घायल होने की खबर है. मौतों का आकंड़ा कितना है, अभी इसकी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है. उत्तर प्रदेश सरकार ने भगदड़ में मरने वालों की संख्या के बारे में चुप्पी साध रखी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हादसे को अत्यंत दुखद करार दिया और इसमें अपने परिजनों को खोने वाले श्रद्धालुओं के प्रति अपनी गहरी संवेदना जताई है. पीएम नरेंद्र मोदी ने पहले ट्वीट कर और फिर दिल्ली की चुनावी रैली में हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों के प्रति संवेदना जताई.

भगदड़ जैसी स्थिति क्यों बनी?

  • पुण्य स्नान के लिए भीड़ लगातार संगम नोज की तरफ बढ़ती गई.
  • त्रिवेणी पर ही पुण्य स्नान के लिए श्रद्धालुओं में होड़ मची.
  •  इस बीच नागा साधुओं के भी वहां अमृत स्नान के लिए आने की  खबर आई.
  • इससे संगम पर दबाव और बढ़ गया और अफरातफरी मचने लगी.
  • इसी दौरान भगदड़ जैसे हालात बन गए और यह हादसा हुआ.
  • अमृत स्नान के लिए चले संतों को तुरंत अनुरोध कर लौटाया गया.
Latest and Breaking News on NDTV

प्रयागराज में हालात सामान्य
प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ से भगदड़ जैसी स्थिति के बाद अब हालात पूरी तरह सामान्य हो चुके हैं. पीएम मोदी खुद कुंभ की स्थिति पर नज़र बनाए हुए हैं और राज्य सरकार से लगातार संपर्क में हैं. महाकुंभ को लेकर पीएम मोदी भी सीएम योगी से चार बार बात कर चुके हैं. पीएम मोदी ने स्थिति सामान्य करने और राहत पहुंचाने के निर्देश दिए हैं. सीएम योगी ने कहा कि भगदड़ के दौरान कई लोग घायल हुए हैं. अभी हालात नियंत्रण में हैं. प्रयागराज में भीड़ का भारी दबाव है और जो घटना हुई है, वह बैरिकेड को फांदने के कारण हुई है. श्रद्धालुओं से अपील करते हुए कहा कि मैं लोगों से अपील करूंगा कि वह प्रशासन के निर्देशों का पालन करें और अफवाहों पर ध्यान न दें. आज करीब 9 से 10 करोड़ श्रद्धालु प्रयागराज में हैं.

Latest and Breaking News on NDTV

घटना पर सीएम योगी ने क्या कहा?

  • प्रयागराज में अब हालात पूरी तरह से सामान्य हैं.
  • श्रद्धालुओं के संगम नोज की तरफ बढ़ने से दवाब बढ़ा.
  • बैरिकेड्स तोड़ने से कुछ श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए. 
  • सीएम ने कहा कि श्रद्धालु प्रयागराज में संगम की तरफ जाने से बचें. 
  • श्रद्धालु जिस घाट पर हैं वहीं पर स्नान करें. 
  • अफवाहों पर बिल्कुल ध्यान न दें.
  • प्रयागराज में आज आठ से 10 करोड़ श्रद्धालु मौजूद हैं.
Latest and Breaking News on NDTV

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान भगदड़ की घटना पर दुख जताया. उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की.धनखड़ ने सोशल मीडिया साइट ‘एक्स’ पर लिखा, ‘प्रयागराज महाकुंभ में हुए दुखद हादसे से अत्यंत व्यथित हूं. मैं हादसे में अपने परिजनों को खोने वाले श्रद्धालुओं के शोकाकुल परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं. ईश्वर दुख की इस घड़ी में शोकाकुल परिजनों को संबल प्रदान करे.’

Latest and Breaking News on NDTV

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष ने क्या कहा
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रवींद्र पुरी ने कहा, “जो घटना हुई उससे हम बहुत दुखी हैं. हमारे साथ हजारों श्रद्धालु थे… जनहित में हमने फैसला किया कि अखाड़े आज स्नान में भाग नहीं लेंगे… मैं लोगों से अपील करता हूं कि वे आज के बजाय वसंत पंचमी पर स्नान के लिए आएं… यह घटना इसलिए हुई क्योंकि श्रद्धालु संगम घाट पहुंचना चाहते थे, इसके बजाय उन्हें जहां भी पवित्र गंगा दिखे, वहीं डुबकी लगा लेनी चाहिए… “

ये भी पढ़ें-:

महाकुंभ: बैरिकेडिंग तोड़ भागी भीड़, मची भगदड़, कमिश्नर ने पहले ही दे दी हादसे की चेतावनी, देखें Video

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp