पीएम मोदी ने गुजरात में जंगल सफारी का उठाया लुत्फ, देखिए तस्वीरें
March 3, 2025 | by Deshvidesh News

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के दौरे पर जंगल सफारी का भी लुत्फ उठाया. पीएम मोदी रविवार रात गिर नेशनल पार्क स्थित राज्य वन विभाग के गेस्ट हाउस सिंह सदन पहुंचे, जहां से वह सोमवार सुबह जंगल सफारी पर निकल गए. पीएम मोदी ने विश्व वन्यजीव दिवस के अवसर पर सोमवार सुबह गुजरात के जूनागढ़ जिले में गिर वन्यजीव अभयारण्य में जंगल सफारी का आनंद लिया.

‘सिंह सदन’ से प्रधानमंत्री जंगल सफारी पर गए, उनके साथ कुछ मंत्री और वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी थे. गिर वन्यजीव अभयारण्य के मुख्यालय सासण गिर में प्रधानमंत्री, राष्ट्रीय वन्यजीव बोर्ड (एनबीडब्ल्यूएल) की सातवीं बैठक की अध्यक्षता भी करेंगे.

एनबीडब्ल्यूएल में 47 सदस्य हैं, जिनमें सेना प्रमुख, विभिन्न राज्यों के सदस्य, इस क्षेत्र में काम करने वाले गैर सरकारी संगठनों के प्रतिनिधि, मुख्य वन्यजीव वार्डन और विभिन्न राज्यों के सचिव शामिल हैं. बैठक के बाद पीएम मोदी, सासण में कुछ महिला वन कर्मचारियों से भी बातचीत करेंगे.

बता दें कि केंद्र सरकार ने एशियाई शेरों के संरक्षण के लिए ‘प्रोजेक्ट लॉयन’ के तहत 2,900 करोड़ रुपये से अधिक की राशि मंजूर की है. इन शेरों का एकमात्र निवास स्थान गुजरात है.

सरकार ने बताया कि वर्तमान में, एशियाई शेर गुजरात के नौ जिलों के 53 तालुकाओं में लगभग 30,000 वर्ग किलोमीटर में निवास करते हैं.

इसके अलावा, एक राष्ट्रीय परियोजना के तहत जूनागढ़ जिले के न्यू पिपल्या में 20.24 हेक्टेयर से अधिक भूमि पर वन्यजीवों के चिकित्सीय निदान एवं रोग से बचाव के लिए एक ‘राष्ट्रीय रेफरल केंद्र’ स्थापित किया जा रहा है.

संरक्षण प्रयासों को मजबूत करने के वास्ते सासण में वन्यजीव निगरानी के लिए उच्च तकनीक से युक्त निगरानी केंद्र और एक अत्याधुनिक अस्पताल भी स्थापित किया गया है.

पीएम मोदी ने रविवार को रिलायंस जामनगर रिफाइनरी परिसर में स्थित पशु बचाव, संरक्षण और पुनर्वास केंद्र ‘वनतारा’ का भी दौरा किया.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
भाजपा में कौन लेगा जेपी नड्डा की जगह? दिल्ली चुनाव के बाद होगा राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव
January 19, 2025 | by Deshvidesh News
ChatGPT का आ गया ‘महाज्ञानी’ अवतार, GPT 4.5 क्या है जानिए
February 28, 2025 | by Deshvidesh News
आसाराम को यौन उत्पीड़न मामले में मेडिकल ग्राउंड पर अंतरिम जमानत, 3 पुलिसकर्मी रहेंगे साथ
January 14, 2025 | by Deshvidesh News