प्रयागराज: आधी नींद में थे लोग, तेज रफ्तार ने निगल ली 10 जिंदगियां, सड़क पर मची चीख-पुकार
February 15, 2025 | by Deshvidesh News

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ जा रही बोलेरो और बस के बीच आधी रात को कुछ ऐसा घटा कि 10 जिंदगियां एक झटके में खत्म हो गईं. वहीं 19 लोग घायल हैं. रात का वक्त था और छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के बोलेरो सवार श्रद्धालु महाकुंभ में स्नान के लिए प्रयागराज जा रहे थे. तो वहीं मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के बस सवार श्रद्धालु महाकुंभ में स्नान के बाद वाराणसी जा रहे थे. तभी अचानक से बस और बोलेरो आपस में जा भिड़ी. हादसा इतना भयानक था कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए. उसके आगे का हिस्सा तो जैसे पूरी तरह खत्म हो गया.
आधी रात को क्या हुआ?
- श्रद्धालुओं को प्रयागराज ले जा रही बोलेरो की रात 3 बजे बस से भिड़ंत
- हादसा प्रयागराज-मिर्जापुर हाइवे पर हुआ
- अब तक 10 लोगों की मौत की खबर, 19 लोग घायल
- हादसे में बोलेरो कार पुरी तरह से क्षतिग्रस्त
बोलेरो का आगे का हिस्सा पूरी तरह खत्म
इस हादसे का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें क्षतिग्रस्त बोलेरो और बस दोनों दिखाई दे रहे हैं. बोलेरो तो पूरी तरह से खत्म सी दिख रही है. वहीं बस का आगे का शीशा टूटा हुआ नजर आ रहा है. माना जा रहा है कि वाहन से नियंत्रण खोने की वजह से ये भीषड़ हादसा हुआ है. हालांकि पुलिस की तरफ से इस पर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. मामले की जांच चल रही है ताकि हादसे की सही वजह पता लग सके.
वाहन से हटा कंट्रोल, हुआ हादसा
माना ये भी जा रहा है कि रात के समय ड्राइवर को झपकी आने की वजह से वाहन से उसका कंट्रोल छूट गया होगा और दोनों वाहन एक दूसरे से जा टकराए. आसपास के लोगों ने हादसे की जानकारी तुरंत पुलिस को दी. स्थानीय लोगों ने ही शवों और घायलों को गैस कटर की मदद से बाहर निकाला और तुरंत अस्पताल भिजवाया. सीएम योगी ने हादसे पर दुख जताया है. उन्होंने शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना जाहिर करते हुए अधिकारियों को तुरंत मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए. वहीं जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों का इलाज करने के निर्देश दिए.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
1 घंटे में 100 राउंड फायरिंग, मेरठ में दो पक्षों का खूनी संघर्ष
January 24, 2025 | by Deshvidesh News
डोनाल्ड ट्रंप और व्लादिमीर पुतिन ने बातचीत के लिए सऊदी अरब को ही क्यों चुना, किसका क्या हित है
February 18, 2025 | by Deshvidesh News
क्या होता है ग्रे डिवोर्स, जिसके तहत वीरेंद्र सहवाग और आरती कर सकते हैं समझौता, मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान ने भी चुनी थी यह रहा
January 29, 2025 | by Deshvidesh News