पुलिस की गिरफ्त में आया हिमानी का हत्यारा, खुद को बता रहा बॉयफ्रेंड, खोले कई राज!
March 3, 2025 | by Deshvidesh News

कांग्रेस कार्यकर्ता हिमानी नरवाल हत्या मामले में विशेष जांच दल (एसआईटी) ने एक आरोपी को हिरासत में लिया है. सूत्रों के अनुसार पूछताछ के दौरान आरोपी ने खुद को हिमानी का बॉयफ्रेंड बताया है. साथ ही दावा किया है कि उसने हिमानी के घर पर ही उसकी हत्या की थी. आरोपी के मुताबिक हिमानी को मारने के बाद उसने उसके शव को एक सूटकेस में डाला. ये सूटकेस भी हिमानी का था. 28 फरवरी की सुबह उसने ये सूटकेस झाड़ियों में छोड़ दिया. आरोपी ने दावा किया है कि वो हिमानी के साथ काफी समय से रिलेशनशिप में था. हालांकि पुलिस आरोपी के दावों की अभी जांच कर रही है
आरोपी ने क्या कुछ बताया
- आरोपी ने अपना जुर्म कबूल करते हुए पुलिस को बताया है कि वो हिमानी का प्रेमी था.
- आरोपी बहादुरगढ़ का रहने वाला है.
- प्रारंभिक जांच में ब्लैकमेल करने की बात भी आई सामने है.
- आरोपी के अनुसार उसने हिमानी को काफी पैसे दिए थे.
- वह बार-बार और अधिक पैसे की डिमांड कर रही थी.
कैसे पकड़ में आया आरोपी
पुलिस ने जांच के दौरान सबसे पहले ये पता किया कि हिमानी के करीबी कौन थे. उसने आखिरी बार किससे बात की थी. जांच के दौरान पुलिस को पता चला की हिमानी आरोपी के संपर्क में थी. हर कड़ी को जोड़ते हुए पुलिस आरोपी तक पहुंच गई.
बता दें नरवाल (22) रोहतक के विजय नगर में रहती थीं. शनिवार को रोहतक जिले में एक सूटकेस के अंदर उनका शव मिला था जिस पर चोट के कुछ निशान थे. पुलिस अधिकारी ने बताया कि हिमानी (22) रोहतक के विजय नगर में रहती थीं. सूटकेस को कुछ राहगीरों ने देखा, जिन्होंने पुलिस को सूचित किया. हरियाणा पुलिस ने हत्या के मामले की जांच के लिए रविवार को एसआईटी का गठन किया था.
“ईर्ष्या के चलते की हत्या”
नरवाल के परिजनों ने उनके शव का अंतिम संस्कार करने से इनकार कर दिया और कहा कि जब तक हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं हो जाती तब तक वे शव का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे. परिजनों ने यह भी आरोप लगाया कि कांग्रेस के कुछ नेता कम समय में नरवाल के राजनीतिक उभार के चलते उनसे ईर्ष्या करते थे. नरवाल की मां सविता ने रोहतक में पत्रकारों के साथ बातचीत में आरोप लगाया था कि कांग्रेस के कुछ नेता कम समय में नरवाल के राजनीतिक उभार के चलते उनसे ईर्ष्या करते थे. उनके साथ उनका बेटा जतिन भी था. सविता ने कहा, ‘‘यह पार्टी में कोई भी व्यक्ति हो सकता है जो उसकी उन्नति से ईर्ष्या करता हो या कोई और भी हो सकता है.”

कांग्रेस की हरियाणा इकाई के नेताओं ने नरवाल को एक सक्रिय और समर्पित कार्यकर्ता बताया, जिन्होंने राहुल गांधी की अगुवाई वाली ‘भारत जोड़ो’ यात्रा में भी हिस्सा लिया था. उन्होंने कहा कि वह कानून की पढ़ाई कर रही थीं और पिछले करीब एक दशक से पार्टी से जुड़ी हुई थीं.
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि उन्होंने हिमानी नरवाल हत्या मामले के संबंध में रोहतक के पुलिस अधीक्षक से बात की है. उन्होंने कहा कि पुलिस और सरकार को पीड़ित परिवार के लिए शीघ्र न्याय सुनिश्चित करना चाहिए. कानून-व्यवस्था को लेकर भाजपा नीत सरकार पर निशाना साधते हुए हुड्डा ने कहा, ‘‘कांग्रेस कार्यकर्ता हिमानी की हत्या के बाद एक बार फिर राज्य की कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं.”
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
BPSC ने खान सर और प्रशांत किशोर समेत कई नेताओं को भेजा कानूनी नोटिस
January 12, 2025 | by Deshvidesh News
बिहार: गोपालगंज में एक पिता ने अपने ही छह साल के बेटे की गला काटकर की हत्या
February 8, 2025 | by Deshvidesh News
जब सात साल की मुन्नी ने कर दिया था सिकंदर की नाक में दम, एक्शन सीन में रोना और हर बात में नो से पक गए थे भाईजान
March 3, 2025 | by Deshvidesh News