पीटा, लोहे की छड़ से दागा… 77 साल की बुजुर्ग महिला से ऐसी हैवानियत, सुनकर खड़े हो जाएंगे रोंगटे
January 18, 2025 | by Deshvidesh News

इंसान कब हैवान बन जाता है, आज के युग में पता ही नहीं चलता है. इंसानियत को शर्मसार करने वाली एक घटना महाराष्ट्र में अमरावती जिले से सामने आई है. अमरावती जिले के एक गांव में काला जादू करने के संदेह में 77 वर्षीय एक वृद्ध महिला की कथित तौर पर पिटाई की गई. इतना ही नहीं, उसे कुछ हैवानों ने जबरन पेशाब पीने के लिए मजबूर किया. इतने पर भी उनकी हैवानियत शांत नहीं हुई, इसके बाद महिला को गर्म लोहे की छड़ से दागा गया. इस दौरान बुजुर्ग महिला दर्द से चिल्लाती रही, लेकिन लोगों को उस पर दया नहीं आई. पुलिस का कहना है कि ये बेहद गंभीर मामला है और आरोपियों को सख्त से सख्त सजा दी जाएगी.
काला जादू करने का लगाया आरोप
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि 30 दिसंबर को यह घटना होने के बाद इस महीने के शुरू में पुलिस में शिकायत दर्ज करायी गयी तथा बुजुर्ग महिला के बेटे और बहू ने कार्रवाई की मांग करते हुए वरिष्ठ अधिकारियों से संपर्क किया. उन्होंने बताया कि यह बुजुर्ग महिला चिखलदारा तालुका के रेत्याखेड़ा गांव की रहने वाली हैं.पुलिस अधिकारी ने बताया कि जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक को भेजे पत्र में शिकायतकर्ताओं ने आरोप लगाया कि 30 दिसंबर को जब महिला घर पर अकेली थीं तब उनके पड़ोसियों ने यह आरोप लगाते हुए उन्हें पकड़ लिया कि वह काला जादू करती हैं. उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ताओं का आरोप है कि ग्रामीणों ने कथित रूप से महिला को लाठी से पीटा तथा उन्हें थप्पड़-घूसे मारे एवं उनके हाथ-पैर पर लोह की छड़ से दाग भी दिया.
इंसानों ने कर दी हैवानियत की हद
शिकायत में यह भी आरोप लगाया गया है कि महिला को पेशाब पीने एवं कुत्ते का मल खाने के लिए मजबूर किया गया. उसके बाद गले में जूते-चप्पल की माला डालकर उन्हें घूमाया गया. काम के सिलसिले में अन्यत्र गये महिला के बेटे और बहु को पांच जनवरी को इस घटना की जानकारी मिली और उन्होंने फिर पुलिस में शिकायत दर्ज करायी.
अगर पुलिस से भी कोई चूक हुई है, तो…
अमरावती के पुलिस अधीक्षक विशाल आनंद ने कहा कि यह घटना गंभीर है और उन्होंने शुक्रवार को शिकायतकर्ताओं से बात की. उन्होंने कहा कि रेत्याखेड़ा गांव जंगल के अंदरूनी क्षेत्र में है और घटना की पुष्टि के लिए एक पुलिस अधिकारी को भेजा गया है तथा तदनुसार कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि इस बात की भी पुष्टि की जायेगी कि जिस थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी, क्या उस थाने ने इस घटना को छिपाने का प्रयत्न किया और यदि ऐसी कोई चूक/खामी मिली तो कार्रवाई की जायेगी.
ये भी पढ़ें :- 93 लाख की लूट और हत्या को दिया अंजाम, फिर कुछ ही घंटों बाद दूसरे राज्य में एक शख्स को मारी गोली
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
अंग्रेजी में विंटर चेरी कही जाने वाली सफेद फूल और नारंगी लाल बेरी है गुणों से भरपूर औषधि
January 25, 2025 | by Deshvidesh News
BPSC ने खान सर और प्रशांत किशोर समेत कई नेताओं को भेजा कानूनी नोटिस
January 12, 2025 | by Deshvidesh News
बरेली में मांझा बनाने की फैक्टरी में विस्फोट, तीन लोगों की मौत
February 7, 2025 | by Deshvidesh News