Desh Videsh News – Breaking News, Politics, Business & Sports Updates

भाजपा में कौन लेगा जेपी नड्डा की जगह? दिल्‍ली चुनाव के बाद होगा राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष का चुनाव  

January 19, 2025 | by Deshvidesh News

भाजपा में कौन लेगा जेपी नड्डा की जगह? दिल्‍ली चुनाव के बाद होगा राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष का चुनाव 

भाजपा के नए राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष (BJP New National President) को लेकर अभी थोड़ा इंतजार और करना होगा. दिल्‍ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Elections) के बाद ही पार्टी को नया अध्‍यक्ष मिलेगा. पार्टी ने तय किया है कि जेपी नड्डा (JP Nadda) के अध्‍यक्ष रहते ही दिल्‍ली विधानसभा का चुनाव लड़ा जाएगा. हालांकि भाजपा में संगठन चुनाव की प्रक्रिया जारी है. ऐसे में यह सवाल भी है कि भाजपा में जेपी नड्डा की जगह कौन  लेगा. 

भाजपा में राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष के चुनाव से पहले राष्‍ट्रीय परिषद और प्रदेश परिषद के सदस्‍यों का चुनाव किया जा रहा है. ये ही मिलकर राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष का चुनाव करते हैं. अभी तक पार्टी ने चार राज्‍यों के प्रदेश अध्‍यक्षों का चुनाव किया है. 

क्‍या कहता है भाजपा का संविधान?

भाजपा के संविधान के मुताबिक, राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव के लिए कम से कम पचास प्रतिशत राज्य इकाइयों में संगठन चुनाव पूरे होने आवश्यक हैं. 

बीजेपी नेताओं के अनुसार संगठन चुनाव पहले से तय कार्यक्रम के अनुसार ही चल रहा है और इसे समय पर पूरा करा लिया जाएगा. 

पिछले साल ही खत्‍म हो गया था कार्यकाल

पार्टी नेताओं ने कहा कि केवल महाराष्ट्र और हरियाणा में विधानसभा चुनावों के कारण सदस्यता अभियान देर से शुरू हुआ है. 

भाजपा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष जेपी नड्डा का कार्यकाल पिछले साल जनवरी में ही समाप्त हो चुका है. हालांकि लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र उनका कार्यकाल बढ़ाया गया था. 

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp