पापा ने किया संपत्ति से बेदखल तो बेटे ने अपने ही घर में की करोड़ों की चोरी, कहा- सबक सिखाना था
February 27, 2025 | by Deshvidesh News

यूपी के कानपुर ने एक अजीब वाक़या हुआ. एक पिता ने अपने नाबालिग बेटे को संपत्ति से बेदख़ल करने की धमकी दी तो बेटे ने अपने ही घर से नक़द और जूलरी चोरी कर ली. कानपुर पुलिस ने इस सनसनीखेज चोरी का खुलासा किया है. 10वीं क्लास के छात्र ने अपने ही घर से करोड़ों रुपये के गहने और नकदी चुरा ली. पुलिस के मुताबिक, इस लड़के ने अपने पिता को सबक सिखाने के लिए यह कदम उठाया था.
पूरी कहानी जानिए
कारोबारी के नाबालिग बेटे ने अपने ही घर में एक करोड़ रुपये की चोरी की घटना को अंजाम दिया. लड़के को गुस्सा था क्योंकि उसके पिता ने उसे संपत्ति से बेदखल करने की चेतावनी दी थी. लड़के ने अपने आधा दर्जन दोस्तों के साथ मिलकर इस चोरी की योजना बनाई और उसे अंजाम दिया. पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और चोरी किए गए माल का नगदी समेत 60 फीसदी हिस्सा बरामद कर लिया है.
बेटे ने की थी साजिश
कानपुर के पनकी में संपत्ति से बेदखल करने की धमकी मिलने पर एक बिगड़ैल नाबालिक बेटे ने अपने ही पिता को ऐसा सबक सिखाया की उनकी जिंदगी की जमा पूंजी साफ कर दी. पनकी में रहने वाले एक कारोबारी के नाबालिग बेटे ने अपने कुछ दोस्तों के साथ मिलकर घर से करीब एक करोड़ रुपये के जेवर और नकदी पर हाँथ साफ कर दिया. पुलिस ने नाबालिक बेटे समेत 5 दोस्तों को गिरफ्तार कर लिया है. और चोरी हुए माल का करीब 60 प्रतिशत हिस्सा बरामद कर लिया है.
पुलिस ने क्या कहा?
पुलिस के अनुसार, पनकी निवासी कारोबारी फजलगंज में कपड़ों पर डाई लगाने की फैक्टरी चलाते हैं. उनका बेटा 10वीं कक्षा का छात्र है. पूछताछ में किशोर ने बताया कि वह 6 महीने पहले मोहल्ले के भानु, हिमांशु, आर्यन और आयुष्मान के संपर्क में आया था. गलत संगत और हरकतों के चलते पिता ने उसे संपत्ति से बेदखल करने की चेतावनी दी थी और उसे डांटा भी था. इससे नाराज होकर नाबालिग ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर घर में चोरी की योजना बनाई.
योजना के तहत, नाबालिग और उसके दोस्तों ने दो दिन पूर्व घर से करीब 21 लाख रुपये नकद और लगभग 80 लाख रुपये के सोने-चांदी के आभूषण चोरी कर लिए. पुलिस ने किशोर और उसके 5 दोस्तों को पनकी नहर के पास से गिरफ्तार किया. पुलिस ने बताया कि आरोपियों के पास से चोरी हुए माल का करीब 60 प्रतिशत हिस्सा बरामद कर लिया गया है. और बाकी का माल बरामद करने व फरार दोस्तो की भी तलाश की जा रही है. जिससे चोरी का बचा हुआ हिस्सा भी बरामद किया जा सके. पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है.
RELATED POSTS
View all