पाकिस्तानी शख्स ने होने वाली दुल्हन को दिया स्पेशल सरप्राइज़, बॉलीवुड स्टाइल में पहुंचा लड़की के घर और फिर जो हुआ…
February 25, 2025 | by Deshvidesh News

शादी के सीजन के दौरान सोशल मीडिया पर दूल्हा-दुल्हन के बहुत से वीडियो वायरल होते रहते हैं जिनमें दूल्हा-दुल्हन के डांस से लेकर शादी की रस्मों के फनी वीडियो तक शामिल होते हैं. ऐसे वीडियो देखना लोग पसंद भी करते हैं. इंटरनेट पर इसी कड़ी में एक नया वीडियो शामिल हो गया है जो कि एक पाकिस्तानी शादी का वीडियो है. इस वीडियो में दूल्हा अपनी होने वाली दुल्हन के सरप्राइज़ देने के लिए बॉलीवुड स्टाइल में शादी से पहले उसके घर पहुंचता है. ये वीडियो देखने में काफी प्यारा है और सोशल मीडिया पर जमकर वायरल भी हो रहा है. ये वीडियो देख लोग काफी इमोशनल भी हो रहे हैं.
वेडिंग फोटोग्राफर मोहम्मद गफ्फार फारूक द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर की गई इस क्लिप को अबतक 15 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वीडियो में दिखाया गया है कि दुल्हन अतिका अली ख्वाजा अपनी बालकनी पर खड़ी है और उसका चेहरा खुशी से चमक रहा है जब उसके होने वाले पति ख्वाजा अली अमीर अपने दोस्तों के साथ कुछ कुछ होता है के क्लासिक बॉलीवुड सॉन्ग साजन जी घर आए पर डांस करते हुए उसके घर पहुंचते हैं.
देखें Video:
फिल्मी स्टाइल में आमिर सड़क के बीच में एक एनर्जेटिक डांस करते हैं, उनके दोस्त उनके इस सेलिब्रेशन में शामिल होते हैं. अतिका खुशी से देखती है, उसे चियर करती है जब दर्शक खुशी के माहौल में डूब जाते हैं. वह पल और भी जादुई हो जाता है जब दुल्हन अपने दूल्हे से मिलने के लिए नीचे आती है और दोनों एक खूबसूरत पल शेयर करते हैं इस दौरान उनके परिवार वाले ताली बजाते हैं और सब मिलकर खुशी को सेलिब्रेट करते हैं.
कपल के यूनिक सेलिब्रेशन ने कई लोगों का ध्यान खींचा है, दर्शक इसे ‘परफेक्ट फिल्मी रोमांस’ कह रहे हैं. सोशल मीडिया यूजर्स ने कमेंट सेक्शन में दिल छू लेने वाली प्रतिक्रियाओं की बाढ़ ला दी है. एक यूजर ने कहा, “यह वह रोमांस है जिसका हम सभी सपना देखते हैं! बॉलीवुड ने वास्तव में वास्तविक जीवन की प्रेम कहानियों को प्रेरित किया है.” दूसरे ने लिखा- “यह उस तरह का प्यार है जो आपको परियों की कहानियों में विश्वास दिलाता है!”
कुछ लोगों को यह तरीका नया लगा, एक यूजर ने कहा, “यह सरल और हार्दिक क्षण बहुत शुद्ध और वास्तविक लगता है.” एक मज़ाकिया कमेंट में लिखा था, “अब इस तरह आप एंट्री करेंगे! SRK को गर्व होगा.” एक ने कहा, “यह सीधे किसी फिल्म की तरह लग रहा है. बिल्कुल मनमोहक!” एक अन्य ने मजाक में कहा, “भावी पतियों, नोट कर लो. यह नया मानक है!”
ये Video भी देखें:
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन भगदड़ केस: SC ने खारिज की CBI जांच की मांग वाली याचिका, 200 मौतों के आरोप पर कहा- सबूत लाओ
February 28, 2025 | by Deshvidesh News
मोटे पेट को कम करने के लिए चिया सीड्स में मिलाकर पी लें ये खट्टी चीज, तेजी से घटने लगेगा वजन
February 26, 2025 | by Deshvidesh News
दिल्ली में आज बीजेपी की 40 से ज्यादा जन सभाएं, गृहमंत्री अमित शाह और सीएम योगी भरेंगे हूंकार
January 28, 2025 | by Deshvidesh News