पाकिस्तानी पैसेंजर्स का एयरपोर्ट लुक देख छूट जाएगी हंसी, फ्लाइट में मिले ब्लैंकेट को ऐसे ओढ़कर निकले, देखते रह गए लोग
February 19, 2025 | by Deshvidesh News

सोशल मीडिया पर अक्सर पाकिस्तान के मज़ेदार वीडियो वायरल होते रहते हैं, जिन्हें देखकर न सिर्फ मज़ा आता बल्कि कई बार तो हम हैरान भी रह जाते हैं. लेकिन अब जो वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, इसे देखकर तो आप अपनी हंसी को कंट्रोल ही नहीं कर पाएंगे. दरअसल, यह वीडियो एक एयरपोर्ट का है, जिसमें कई पैसेंजर्स एकसाथ एयरपोर्ट से निकलते हुए नज़र आ रहे हैं.
वीडियो की दिलचस्प बात ये है कि जहां आजकल एयरपोर्ट लुक काफी ट्रेंड में रहता है और खास से लेकर आम लोग भी इसका पूरा ख्याल रखते हैं, वहीं इन यात्रियों ने तो प्लाइट में मिलने वाले कंबल को ही शॉल बनाकर अपना अनोखा एयरपोर्ट लुक लोगों को दिखा डाला है. वीडियो में आप देख सकते हैं कैसे ये सभी पैसेंजर्स ब्लैंकेट को शॉल की तरह ओढ़कर फ्लाइट से बाहर निकल रहे हैं. इन्हें देखकर आपको अचानक ऐसा लगेगा जैसे आप ये एयरपोर्ट नहीं ब्ल्कि कोई गांव का इलाका जहां लोग ठंड से बचने के लिए कंबल ओढ़े घूम रहे हैं.
देखें Video:
Pak passengers wearing blankets as shawls provided to them in the flight by airlines.
No wonder they are banned from many airlines pic.twitter.com/aglUsKqmtV
— Frontalforce ?? (@FrontalForce) February 12, 2025
वायरल वीडियो को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स भी काफी हैरान हैं. इस वीडियो को एक्स पर @FrontalForce नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो को अबतक करीब 40 हज़ार बार देखा जा चुका है. वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है- पाक यात्री विमान में मिलने वाले कबंल को शॉल की तरह पहने हुए दिखे. इसमें कोई हैरानी नहीं कि उन्हें कई एयरलाइनों द्वारा प्रतिबंधित कर दिया गया है. वीडियो पर लोग ढेरों कमेंट कर मज़े भी ले रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- डीबोर्ड करते समय क्रू ने रोका नहीं क्या. दूसरे ने लिखा- इनको चोरी करनी थी उन्होंने वो कर ली. तीसरे यूजर ने लिखा- मुझे तो पता ही नहीं था कि ब्लैंकेट लेकर जा भी सकते हैं, अगली बार मैं भी इसी लुक में दिखने वाला हूं.
ये Video भी देखें:
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
कड़ाके की ठंड के मद्देनजर दिल्ली-एनसीआर में कब तक बंद रहेंगे स्कूल?
January 10, 2025 | by Deshvidesh News
इजरायल मिलिट्री चीफ का इस्तीफा, कहा- 7 अक्टूबर की नाकामी जिंदगी भर मेरे साथ रहेगी
January 21, 2025 | by Deshvidesh News
गुरुग्राम एक्सप्रेसवे पर पुलिस को लूटने की कोशिश कर रहे तीन युवक पकड़े गए
February 5, 2025 | by Deshvidesh News