Desh Videsh News – Breaking News, Politics, Business & Sports Updates

VIDEO : हाइवे पर ट्रक से टकराकर टूटी डाल, चपेट में आने से स्कूल जा रही शिक्षिका की मौत, साथी की हालत गंभीर 

January 27, 2025 | by Deshvidesh News

VIDEO : हाइवे पर ट्रक से टकराकर टूटी डाल, चपेट में आने से स्कूल जा रही शिक्षिका की मौत, साथी की हालत गंभीर

बिहार के मुजफ्फरपुर में एक दर्दनाक हादसा हुआ है. दरअसल, साथी शिक्षक के साथ बीपीएससी शिक्षिका स्कूल पढ़ाने जा रही थी, तभी रोड पर पेड़ गिर गया, जिससे शिक्षिका की मौत मौके पर हो गई. वहीं साथी शिक्षक की हालत खराब हो गई है. ये पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है.

पूरा मामला समझिए

मामला सोमवार की सुबह गंगासागर पुल के पास का है. पुलिस के अनुसार, मुजफ्फरपुर जिले में मीनापुर प्रखंड के तालिमपुर मध्य विद्यालय में तैनात टीचर विशाखा कुमारी अपने स्कूल के साथी शिक्षक फुलबाबू राय के साथ बाइक पर सवार होकर घर से स्कूल जा रही थी. जैसे ही इनकी बाइक गंगासागर पुल के पास स्थित देवी स्थान के पास पहुंची, अचानक से सड़क के किनारे खड़े एक पेड़ की डाल टूट कर उनके ऊपर ही गिर गई. मौके पर शिक्षिका की मौत हो गई, वहीं साथी शिक्षक पूरी तरह से घायव हो गए हैं.

वीडियो देखें

घटना की जानकारी मिलते ही आस पास के लोग मौके पर पहुंचे. स्थानीय लोगों ने पुलिस को इस घटना की जानकारी दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुचकर छानबीन की..पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया. वहीं घायल शिक्षक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. 

मृतिका का नाम विशाखा है और उनके साथी का नाम फूलबाबू राय है. दोनों साथ ही स्कूल पढ़ाने जाते थे. मीनापुर थाना डाक संतोष कुमार ने बताया कि स्कूल जाने के दौरान प्रिंसिपल और शिक्षिका के ऊपर फिर के डाल टूट कर गिर गया ,जिसके कारण शिक्षिका की मौके पर मौत हो गई.

 

RELATED POSTS

View all

view all